Categories: Crime

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: आजम खां ने किया बेटे को लांच

शेर सिंह गौरव
रामपुर। सपा के कद्दावर नेता और यूपी के मंत्री आजम खां ने अपने बेटे अब्‍दुल्‍ला खां को राजनीति में लांच  कर दिया है। चर्चा है कि आजम खान अब्‍दुल्‍ला को रामपुर की स्‍वर सीट से चुनाव लड़वाना चाहते हैं। आपको बता दें कि अब्‍दुल्‍ला सपा की साइकिल रैली की अगुवाई कर चुके हैं। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आजम ने बताया कि यूपी के अगले विधानसभा चुनाव में उनका दूसरा बेटा अब्दुल्ला आजम मैदान में उतरेगा। उन्होंने ये भी बताया कि स्वार टांडा सीट से अब्दुल्ला किस्मत आजमाएंगे। हालांकि, आजम ने ये भी कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और सीएम अखिलेश यादव ही करेंगे।

बेटे की लांचिंग के मौके पर मीडिया पर बिगड़ गए आजम

बेटे को लांच करने के मौके पर जब मीडिया ने अब्‍दुल्‍ला और दिल्‍ली के कोठा किंग अफाक के संबंधों के बारे में पूछा तो आजम खां आपा खो बैठे। आजम खान ने मंच से ही मीडिया को बुरा-भला कह दिया। उन्होंने कहा कि मेरी बगल में तो अच्छे और बुरे, दोनों तरह के लोग खड़े होते हैं
तो क्या मुलायम के बाद अब आजम का परिवार*
यूपी में अबतक मुलायम सिंह यादव के परिवार को राज करते देखा गया है लेकिन अब आजम खां ने भी अपने परिवार को लांच कर दिया है। जिसको देख कर लगता है कि प्रदेश में एक और परिवारवाद की राजनीत की शुरुआत हो रही है. वही दूसरी तरफ राजनैतिक विश्लेषको की सुगबुगाहट को माने तो आज़म खान बेटे को राजनैतिक गलियारे में लाकर एक सेफ गेम की भी पहल कर रहे है क्योकि उनके खुद के विधानसभा में डॉ तनवीर की बढती पकड़ उनके लिए चिंता का विषय बनती जा रही है.
pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल: कोयला खादान में विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत, कई घायल

माही अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल के बीरभूमि में एक कोयला खादान में विस्फोट से मिल…

4 hours ago