Categories: Crime

आजमगढ़ के प्रमुख समाचार यशपाल सिंह के साथ

अपनो से परेशान युवती लगा रही न्याय की गुहार

आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मुहल्ला निवासी एक युवती अपने ही सगे सम्बन्धियों के उत्पीड़न का शिकार हो रही है और वह न्याय पाने के लिए अधिकारियों का चक्कर काट रही है। मुकेरीगंज मुहल्ला निवासी ज्योति पुत्र स्व0 मेवा का आरोप है कि पिता की मौत के बाद उसके चाचा और परिवार के अन्य सदस्य उसे बार-बार मारपीट कर घर से भगाते है। बीते 31 अगस्त की रात को उसके चाचा और परिवार के अन्य सदस्य उसे मारेपीटे और उसका सामान घर के आंगन में फेंक दिये। इसके अलावा सिलाई मशीन खरीदने के लिए रखा उसका 10 हजार रूपया भी उन लोगों द्वारा ले लिया गया। पीड़िता का आरोप है कि इसकी जानकारी उसने कोतवाली पुलिस को दी थी और बलरामपुर चौकी  की पुलिस भी आयी लेकिन वह उसके चाचाओं से बात करने के बाद उल्टा उसी को गाली गुप्ता देने लगा। पीड़िता का आरोप है कि उसके चाचा चाहते है कि वह घर छोड़कर चली जाय और वह लोग पूरी प्रापर्टी पर कब्जा कर ले। इस लिए उन लोगों द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगायी और उन्होंने आश्वासन दिया कि उसे न्याय मिलेगा।


डीडीसी ने कहा लेखपाल राजस्व विभाग की अहम कड़ी

रानी की सराय: आजमगढ़ : रानी की सराय क्षेत्र के सईदवारा स्थित आरबीएस कालेज में शुक्रवार को लेखपाल प्रशिक्षु प्रशिक्षण में पहुंची डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग की अहम कड़ी है। वह एक बेहतर छवि बनाये जिससे जनता के बीच अच्छा संवाद हो।
बता दे कि नियुक्ति के बाद 6 माह तक चलने वाला यह प्रशिक्षण कई चरण में चलेगा। जिसमें 313 लेखपालो में 36 महिला लेखपाल है। अस्थाई तौर पर चले रहे आरबीएस कालेज प्रशिक्षण केन्द्र पर कुल पांच कमरो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। न्यायिक तहसीलदार लालधर प्रध्सानाचार्य है। प्रशिक्षण स्थल पर शुक्रवार को पहुंची डीडीसी ऋतु सुहास ने लेखपालो को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें जनता के बीच कार्य करना है इसलिए बेहतर संवाद होना चाहिए। लेखपाल के सारे कार्य जनता के बीच ही होते है। लेखपाल राजस्व विभाग की अहम कड़ी है क्योंकि हर कार्य में इन्हें ही लगाया जाता है। उन्होंने मतदाता अभियान के बाबत भी बताया कि आगामी माह में निर्वाचन आयोग के निर्देशन मे कार्य होने है जिसमें कोई कोताही नही होनी चाहिए। जल्द ही बीएलओ के साथ डयूटी लगेगी। मतदाताओ को जागरूकता के साथ ही मतदाता परीक्षण कर जोडने का कार्य भी चलेगा।

मुहम्मदपुर : आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

आजमगढ़ : महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह के नेतृत्व में ब्लाक मुहम्मदपुर की आंगनवाड़ियों ने एक जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह जुलूस मुहम्मदपुर ब्लॉक से प्रारंम्भ होकर सीडीपीओ कार्यालय मुहम्मदपुर पहुंचा। जहाँ अपनी मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ के माध्यम से शासन को दिया गया।
जुलूस में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाएं सड़कों पर उत्तर कर ‘हमारी माँगें पूरी हो ,चाहे जो मजबूरी हो’, ‘माँगे पूरी नहीं हुई तो खून बहेगा सड़को’ पर के नारो के साथ सीडीपीओ कार्यालय पर पहुँच कर एक जनसभा की। जनसभा को सम्बोधित करते हुई संघ के जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने कहा कि जब तक आगनवाड़ी, मिनी आगनवाड़ी एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मचारी घोषित नहीं किया जायेगा तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। राज्य कर्मचारी न घोषित होने तक कार्यकत्रियो को 18000 एवं सहायिकाओं को 9000 रुपया मानदेय दिया जाय। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष वंदना मौर्य ने किया। इस अवसर पर इंद्रावती, शर्मीला, हंसा, शशिकला, निर्मला, सीमा, तनवीर, राधिका, सुनीता आदि लोग उपस्थित रही।

गुड्डू जमाली ने दी जरूरतमंदों को सहायता: कहा मीडिया के साथी भी सुरक्षित नहीं, यह शर्मनाक

आजमगढ़ : मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के विधायक शाह आलम उर्फ़ गुडडू जमाली शुक्रवार को न्यूरहि ग्राम निवासी पत्रकार श्याम नारायण यादव की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे और उनके परिवार से मिले। विधायक ने मृतक के परिवार को सांत्वना दिया और स्वर्गीय श्याम नारायण यादव की पत्नी को 15 हज़ार रुपये का चेक दिया।
इस क्रम मे कादीपुर दौलताबाद गांव निवासी श्री मूरत राम एक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये थे उन से मिलने विधायक गुड्डू जमाली वेदांता हास्पिटल गये और मूरत राम के पत्नी मीरा देवी को चेक द्वारा 10 दस हज़ार की आर्थिक मदद दी। दूसरी तरफ ग्राम लोहिया निवासी क़मरुन्निसा की लड़की के शादी के लिये उन्होंने 10 हज़ार रुपये की मदद की। इस दौरान विधायक गुडडू जामली ने कहा कि जब इस देश के चौथे स्तम्भ यानि मिडिया के साथी भी सुरक्षित नहीं तो ये सोचने का गंभीर विषय है कि आम जन की क्या दशा होगी। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, ज़िला प्रभारी श्री राम, समेंदा के महाप्रधान श्यामदेव चौहान, डा0 उस्मान ग़नी, मिर्ज़ा वसीम बारी, सलमान प्रधान, वीरेन्द्र, बलिकरन, दारोगा प्रधान, अब्दुल्लाह अदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

21 mins ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

37 mins ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

18 hours ago