पुलिस के वेश में पहुंचे डकैतों ने जमकर किया लूटपाट
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित एक मकान में मंगलवार की रात्रि पुलिस बनकर आये बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर नगदी सहित घर का सामान लूट लिया। घटना की सूचना जब तक पुलिस को दी गई तब तक बदमाश फरार होने में सफल रहे।
इस संबंध में अब्दुल हफीज पुत्र स्व. मोहम्मद नवी निवासी सरदासपुर ने कोतवाली में तहरीर दिया कि रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार की देर रात 10-12 की संख्या में अज्ञात लोगों ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि हम थाने के सिपाही है। तुम्हारे दरवाजे के सामने सड़क पर दुर्घटना हुई है और तुम लोग सोये हो। दरवाजा जल्द खोलो। इस पर दरवाजा खोला तो वे लोग धक्का देकर घर में घुस गये और असलहा दिखाकर पूरे परिवार को बंधक बनाया और एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद घर में रखा सारा सामान, लगभग डेढ़ लाख के जेवर व 84हजार नगदी लेकर फरार हो गये। जाते समय धमकी भी दिया कि शोर मचाये तो जान से मार दिये जाओगे।
तीन पिकअप गो-वंश के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया। दोकटी थानाध्यक्ष बच्चेलाल प्रसाद मय हमराह रात्रि गस्त पर थे। इसी बीच दलनछपरा से रामपुर कोड़हरा की तरफ एक पिकअप आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोककर चेक किया। पिकअप पर चार गाय तथा दो बछड़े लदे थे। पुलिस ने दिलीप कुमार यादव पुत्र दुर्गी यादव (साकिन रामपुर कोड़हरा) के विरूद्घ गोवध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। उप निरीक्षक जगदीश विश्वकर्मा को भी बड़ी कामयाबी मिली। मय हमराह क्षेत्र में गस्त कर रहे श्री विश्वकर्मा को मुखबीर से सूचना मिली की 02पिकअप से पशुओं को वध के लिए लालगंज से शिवपुर घाट की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मय हमराह शिवपुर बन्धे पर चेकिंग करने लगे। सामने से आ रही पिकअप को रोककर पुलिस ने चेक किया तो 06 गाय व06 बछड़े बरामद हुए। पुलिस ने हरेन्द्र यादव पुत्र राम बड़ाई (साकिन कुईचंवर, थाना-भलूवानी, देवरिया) के विरूद्घ पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
दो प्रधानाध्यापक सस्पेंड, 06 के वेतन पर चली बीएसए की कैंची
बलिया। बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिले दो प्रधानाध्यापिकाओं समेत छह शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश दिया। वहीं, बंद मिले एक स्कूल के सभी शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। इसके अलावा उक्त सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, जिसका जबाब एक सप्ताह के अंदर बीईओ के माध्यम से देना है। इसके अलावा दो प्रधानाध्यापकों को निलम्बित किया गया है। दुबहर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्रावि बजहां का निरीक्षण करने सुबह 7:50 बजे पहुंचे बीएसए को विद्यालय बंद मिला। इस पर बीएसए ने उक्त विद्यालय के सभी शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। इसके बाद बीएसए सुबह 8:10 बजे प्रावि गजियापुर पहुंचे। यहां प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा राय व सहायक अध्यापिका रमिता देवी स्कूल पर नहीं मिली। इसी तरह प्रावि सलेमपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू तिवारी व सहायक अध्यापक लाल बहादुर विद्यालय पर अनुपस्थित मिले। उप्रावि दुबौली पर सहायक अध्यापिका अनीता तिवारी व ममता कुमारी अनुपस्थित मिली। उधर, एमडीएम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिथिलता बरतने व आदेश की अवहेलना करने के आरोप में बीएसए ने दुबहर शिक्षा क्षेत्र के प्रावि बिन्द के छपरा के प्रधानाध्यापक व उप्रावि बिन्द के छपरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया।
भाजपाईयों ने फूंका आजम खां का पुतला
बलिया। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। मांग किया कि पांच सितम्बर को गाजियाबाद में कैबिनेट मंत्री आजम खां द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के खिलाफ की गई अमर्यादित,अपमानजनक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त किया जाय। साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही किया जाय। ज्ञापन देने के बाद कार्यकर्ताओं ने टीडी कालेज चौराहा पर आजम खां का पुतला भी दहन किया। इस मौके पर विधायक उपेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र यादव, भगवान पाठक, संजय मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, अनूप चौबे,जयप्रकाश साहू, नंदलाल सिंह, अरविन्द राय, लक्ष्मण सिंह,अरविन्द गांधी, चन्द्रप्रकाश पाठक, विजय बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, रामजी सिंह, कृष्णा पाण्डेय, प्रमिला गुप्ता, राजेश गुप्त,मायाशंकर राय, राजेश सिंह, टुनटुन उपाध्याय मौजूद रहे।