Categories: Crime

दण्डित होंगे पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में उदानसीनता बरतने वाले अधिकारीेः सीडीओ बहराइच

बहराइच। सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 25 सितम्बर से 04 अक्टूबर के सफल क्रियान्वयन के लिए वृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने पिछले अभियान के दौरान अपने कार्य में उदासीनता बरतने वाली फखरपुर क्षेत्र की एएनएम अर्चना श्रीवास्तव को निलम्बित करने का निर्देश दिया तथा विभाग द्वारा निर्धारित तमाम इन्डीकेटर में फिसड्डी पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी जरवल को हटाये जाने का भी निर्देश दिया। श्री कुमार ने दो टूक शब्दों में सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी लापरवाह व उदासीन स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाय तथा बूथ दिवस का उद्घाटन जन प्रतिनिधियों से कराया जाय।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ डा. डीके सिंह को निर्देश दिया कि गत चरण के दौरान ऐसे क्षेत्रों जहाॅ पर बूथ कवरेज मानक से कम रहा है, नवजात शिशु दवा पीने से वंचित रह गये हैं, फाल्स पी की शिकायतें प्राप्त हुई है, कोल्ड चेन व्यवस्था ठीक नही पायी गयी तथा एक्स हाउसेस की संख्या अधिक रही है वहाॅ पर विशेष सतर्कता बरती जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय इस चरण में उन क्षेत्रों में सबसे अच्छा कार्य हो। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के जिम्मेदार प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि इस चरण में कोई चूक न होने पायें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान अभियान के लिए की तैयारियों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर से 04 अक्टूबर के अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। बूथ दिवस 25 सितम्बर को होगा, घर-घर दवा पिलाने की कार्यवाही 26 से 30 सितम्बर तक की जायेगी। माइक्रो प्लान अद्यतन कर लिया गया है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान की तैयारियों का अपने स्तर से भी गहन समीक्षा कर शिथिल व उदासीन स्वास्थ्य वर्करों को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध करायें ताकि उनके विरूद्ध नियामानूसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि शिथिल व उदासीन स्वास्थ्य वर्करों को हटाकर उनके स्थान पर जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाये जिससे अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके । डाॅ सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अभियान के दौरान जिसके स्तर से कमियां पायी जायेंगी उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए पाया गया कि जनपद का नियमित टीकाकरण 80 प्रतिशत हो गया है इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस स्तर को बनाया रखा जाय इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
बैठक में उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर, डिप्टी सीएमओ डा. अनिल कुमार, डा. पीके बांदिल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ बलवन्त सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

7 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

10 hours ago