Categories: Crime

बागी बलिया के धरती ने मांगी पाकिस्तान की तबाही


अखिलेश सैनी
बलिया। जम्मू काश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने अपनी कायरता का परिचय देते हुए जो हरकत की है, उससे पूरा जनपद पाकिस्तान के विरोध में उठ खड़ा हुआ है। विरोध की आग में जनपद के लाल की शहादत ने घी का काम किया है। देखते ही देखते जनपद के हर चट्टी-चौराहों पर पाकिस्तान विरोधी नारे शुरू हो गये। लोगों ने अपनी भड़ास जहां एक तरफ पाकिस्तानी हुक्मरानों के पुतलों व झंडे को आग के हवाले कर निकाली, वहीं दूसरी ओर केन्द्र सरकार के खिलाफ भी बगावती शूर सुनाई दिये। लोग बाग एक दूसरे से पूछते नजर आये कहा गया मोदी का 56 इंच का सीना?

कहा गई वो लम्बी-चौड़ी बाते कि एक बदले 10? आखिर वो कौन सी मजबूरी है कि सरकार विधवा विलाप कर रही है? विश्व में चौथे नम्बर की भारतीय आर्मी को सफेदपोशों ने लाचार बना दिया है। नहीं तो नाक के नासूर बन रहे पाकिस्तान को पलक झपकते ही उसकी औकात बनायी जा सकती है। लोगों ने कहा कि बंद करों ये हाईलेवल मीटिंग का ड्रामा, हिन्दुस्तान की आवाम सिर्फ पाकिस्तान की तबाही चाहती है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जहां शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया, वही सरकारी नीति और एजेंडे पर भी  जमकर कटाक्ष किया। पूरे दिन फेशबुक, ह्वाट्सएप, ट्वीटर पर लोग सरकार से माकूल जबाब देने की मांग करते रहे। पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से पटा पड़ा साईट पर लोग यह भी पूछते नजर आये कि अलर्ट के बावजूद आतंकी हमला क्या मोदी सरकार की बहुत बड़ी चूक नहीं है? क्या मोदी सरकार आतंकवाद को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है? ये सारे सवाल फेशबुक व अन्य साईटों पर तैरते रहे।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago