अखिलेश सैनी
बलिया। दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर अवैध रुप से प्रेस और मानवाधिकार का स्टीकर लगाकर पुलिस प्रसाशन पर धौंस जमाने वालों पर एसपी प्रभाकर चौधरी ने अपनी वक्र दृष्टि डाल दी है। इसके अलावा कुछ सफेद पोश भी एसपी के टारगेट पर है, जो फर्जी लाल बत्ती और हूटर लगाकर आमजन के साथ-साथ खास का भी ध्यान खींच रौब झाड़ते हैं। इनके खिलाफ पूरी तैयारी से एसपी मैदान में उतरेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। आनलाइन चालान प्रक्रिया इन धुरंधरों के लिए घातक बनेगी।
एसपी प्रभाकर चौधरी ने मातहतों पर शिकंजा कसने के बाद अवैध शराब कारोबारियों व गो-तश्करों पर कानून का चाबुक चलाकर उन्हे लगभग पस्त ही कर दिया है। एसपी की पैनी नजर और चुस्ती ने पुलिसिया काकश को भी छिन्न-भिन्न कर के रख दिया है। इससे जाम और अतिक्रमण से कराह रहे शहर के साथ-साथ नगर पंचायतें भी राहत की सांस ले रही हैं। अब एसपी प्रभाकर चौधरी ने जनपद में अवैध रुप से गाड़ियों पर प्रेस और मानवाधिकार लिखाकर रौब झाड़ रहे तथाकथित पत्रकारों व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर है। एसपी के रुख से लगता है मानों अब इनकी खैर नहीं है। एसपी ने जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को इस बावत कडे निर्देश जारी किया है। इससे दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर गलत तरीके से प्रेस, प्रेस प्रतिनिधि व पत्रकार लिखवाकर धडल्ले से घूमने वालों पर पुलिसिया शिकंजा देखने को मिलेगा। एसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गलत को किसी भी दशा में प्रश्रय नहीं दिया जायेगा। आनलाइन चालान प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जायेगी। तब इस प्रकार के अभियान चलाये जायेंगे, ताकि शीघ्र ही गलत लोगों का चालान हो सकें।