Categories: Crime

डीएम बलिया – साहेब अस्पताल बना नहीं तो अभियंता साहेब सामग्री कहा ले गए

  • बलिया में नव निर्माणाधीन अस्पताल बना खंडहर,प्रशासन मौन
  • सामग्री डिलर ने लगाया उप अभियन्ता के ऊपर सामग्री गमन का आरोप।

अरविन्द कुमार सिंह/अनमोल आनन्द।
बेल्थरा रोड। बलिया। बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खन्दवा ग्राम सभा में 2014 में निर्माणाधीन अस्पताल आज खंडहर बन गया है जिस पर जिला प्रशासन मौन है। अभी तक अस्पताल पूर्ण रूप से चालु नहीं हुवा है जबकि दूसरी तरफ इसके साथ ही के बना बेल्थरा क्षेत्र के कैथी ग्राम सभा का अस्पताल आज पूर्णरूप से चल रहा है जबकि खन्दवा अस्पताल आज भी वीरान बना हुवा है। इस सन्दर्भ में हमारे संवाददाता अनमोल आनन्द ने क्षेत्रीय सपा विधायक गोरख पासवान से जब बात की तो विधायक पासवान ने तुरंत सम्बंधित अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द अस्पताल चालु कराने का आश्वासन दे दिया है। अब साहेब ये तो आश्वासन है, अब देखना ये है की सत्य के धरातल पर यह आश्वासन कब तक सत्य रूप लेता है.

एक नजर इधर भी साहेब—-भुगतान के नाम पर दी जाती है धमकिया-गिरीश यादव
अब इसका एक सबसे कुरूप पहलू आपको बताते चलते है. मैटिरियल सप्लायर कृति इंटरप्राइजेज के मालिक गिरीश सिंह ने उप अभियन्ता पर सामग्री गबन करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उचित न्याय की मांग करते हुए तथा अपने 3 लाख रुपये बकाया के रूप में जो है उसे भी भुगतान करवाने हेतु गुहार लगाईं है। सिंह ने हमको बताया की मेरे द्वारा उ0प्र0रा0नि0नि0लि0 जनपद बलिया में निर्माणाधीन अस्पताल खन्दवा पर लगभग 3 लाख मूल्य का  कराये गए कार्यों का भुगतान नहीं किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में उप अभियन्ता रामप्रवेश राय द्वारा भुगतान के सम्बन्ध में धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं उन्होंने हमको बताया की उप अभियंता राय द्वारा खुलेआम सरकारी धन लूट कर अपने सगे संबंधियो का घर बनावाने में सरकारी खजाने का इस्तेमाल किया गया है। जिससे सरकारी भवन में रुची नहीं ली जा रही है। उप अभियन्ता राय के द्वारा 30/03/2014 को कंपनी से सीधे बलिया में ही माल प्राप्त किया गया है जो की यह कार्य स्टोर कीपर का होता है जो की अस्पताल खन्दवा तक नहीं पहुँच पाया।
आपको बता दें की सरकारी अस्पताल के कार्य अधूरे होने की वजह से क्षेत्रीय ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति लापरवाही चर्चा  का विषय बना हुवा है।
pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 hour ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago