Categories: Crime

प्राथमिक विद्यालयों का हाल हुआ खस्ता,विभागीय अधिकारी बने हुए हैं अंजान

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी). मैगलगंज विकास खंड पसगवां के संकुल क्षेत्र बाईकुआँ में अक्सर विद्यालयों से शिक्षक गायब रहते है और कुछ शिक्षक विद्यालयो में  एक सप्ताह में एक या दो दिन ही नजर आते हैं  परंतु हैरानी की बात यह है कि उनकी उपस्थिति पंजिका रजिस्ट्रर  पर पूरे सप्ताह की ही होती है परंतु इसके बावजूद भी वह लोग कहते हैं कि वह विद्यालय से कभी छुट्टी करते ही नहीं है ।परंतु उनकी पोल जब खुली जब इस बात की  जानकारी की गयी । विकास खंड पसगवां के संकुल क्षेत्र बाई कुआँ के प्राथमिक विद्यालय हैरमखेड़ा में बतौर 3 शिक्षिका व 1 इंचार्ज शिक्षिका तैनात है।

परंतु  बीते दिन मंगलवार 23 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय हैरमखेड़ा में मात्र एक शिक्षिका ही उपस्थित मिली। वही स्थानीय लोगो की माने तो प्राथमिक विद्यालय में हमेशा ऐसे ही आलम रहता है। सभी महिला शिक्षिका होने के कारण वे आपस में समान्यस्य के चलते सब एडजस्ट होता ही रहता है ।सब एक एक दिन छुट्टी करती ही रहती है जैसे आज मैं और कल तुम जब किसी अधिकारी के आने की सूचना मिली नहीं की सारा स्टाफ पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने लगता है । प्राथमिक विद्यालयों में  हमेशा एक या दो ही शिक्षिका आती है। जबकि उपस्थिति पंजिका पर सभी दिन उपस्थिति चढ़ी मिलती है। प्रधानपति सहित ग्रामीणों की माने तो प्राथमिक विद्यालय हैरमखेड़ा तैनात शिक्षिका आराधना की बात करे तो उसके लिए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस जैसा भी दिन कोई  मायने नहीं रखता उस दिन भी इस अध्यापिका ने स्कूल आना उचित नहीं समझा, इतना ही नहीं 21 अगस्त साक्षरता दिवस , 22 अगस्त , 23 अगस्त  को भी विद्यालय नहीं आयी , लेकिन स्टाफ के आपसी सामंजस्य के चलते वह भी उपस्थिति पंजिका पर उपस्थित हस्ताक्षर मिलना कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है , इस मामले को विभागीय अधिकारियों को संज्ञान में करने के बाद भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारीयो के द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है । इस सन्दर्भ में जब शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होगी तो शिक्षा के स्तर के बारे में ज़रूर हज़ारो सवाल खड़े करता है। जब इस सम्बंध  मे  एसडीआई  प्रभारी मितौली से बात की गयी तो उन्होंने  बताया  की एनपीआरसी  को जाच के  लिए  भेजा गया था  तो उन्होंने  ने  बताया  कि  सब  सही है   अगर गड़बड़ी की है  तो   दूसरे से जाच करायी जायेगी  इससे सिद्ध  होता है   की शिक्षा  विभाग की कार्यवाही  करने मे सक्षम  है  अगर दोषियो के ऊपर  कार्य वाही न हुई तो  जनता व शिकायत  करता को उच्च  स्तरीय अधिकारीयो  के  पास जाना पड़ेगा ।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

9 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

9 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

9 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

11 hours ago