L. T. लाइन 440 बोल्ट की तीन फेस की बिधुत सप्लाई 220 बोल्ट मिल रही है। इसमें 3 फेस का मोटर नही चल पा रहा है। जो उपभोक्ता 590 रूपया प्रति महीना बिल देता है । लेकिन वह पूर्ण रूप से अपना नलकूप कनेक्शन का मोटर नही चला पा रहा है। और वही बगल में चोरी से बिना कनेक्शन वाले बेखौफ चला रहे है। कनेक्शन वाले लाइन खराब होने पर चन्दा इक्ठा करके बनवाते है। और मौज ले रहे है 2 फेस के मोटर वाले चोर दिनाँक 29 अगस्त को कादीपुर बिधुत बितरण खन्ड दिूतीय के यस डी ओ व जे ई बसन्त लाल सोनी व महेन्द्र सिह लाइन मैन आदि पूरी टीम के साथ एक दिन क्षेत्र में अबैध चल रही बिजली का मोटर दो फेस का चोरी से चलाये जा रहे लोगों को धड़पकड़ अभियान चलाया था। जिसमे गांगुपुर , कल्यानपुर, रिहायतपुर ,आदि गाँवों मे कुछ मोटर, पकड़ लिया था । इमली गाँव मे दो मोटर केबिल अबैध पकडा लेकिन लोग दूसरे की रसीद दिखा कर बच गये । 2 दिन पूरी लाइन ठीक रूप से चली थी । लोगो को राहत की साँस मिली थी । मगर अब उपभोक्ताओ को कनेक्शन लेकर रोना पड़ रहा है। लो बोल्टेज होने के कारण मोटर लोड़ नहीं ले पा रहा है। पानी का फोर्स नही है। मोटर गरम होता है। स्ट्राटर्र की क्वोयल लो बोल्टेज कारण काम नहीं करती है। सूत्रों का कहना है कि इमंली गाँव , गोपालपुर ,साहिनवाँ दूबे का पुरवा, नौकापुरा आदि के लोग बिजली चोरी बडी संख्या मे कर रहे है। बिधुत उपभोगक्ता सरकार से प्रार्थना की है । फिर से जाँच कर बिजली की चोरी पर रोक लगायी जायँ।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…