Categories: Crime

धन्य है बिजली विभाग – तो क्या चोरो ने चुरा लिया है वोल्टेज

प्रमोद दुबे और हरिशंकर सोनी
कांदीपुर,सुल्तानपुर
:
सूत्रों के हवाले से एक खबर निकल कर आ रही है. जिसको जानकर आप भी अचंभित रह जायेगे.सीधे आपको खबर ही बता देते है कि चोरो ने क्षेत्र का बिजली का वोल्टेज चुरा रखा है. गंगापुर भुलिया सब स्टेशन के सबसे बडे ग्रामीण क्षेत्र के बनी  ( फीडर ) पर चोरो के आतंक के कारण लो बोल्टेज है। हर गाँव में लोग दो फेस का मोटर लगा कर के सिचाईं कर रहे है। जिस उपभोक्ता का 5 H.P. का 3 फेस कनेक्शन है।

L. T. लाइन 440 बोल्ट की तीन फेस की बिधुत सप्लाई 220 बोल्ट मिल रही है। इसमें 3 फेस का मोटर नही चल पा रहा है। जो उपभोक्ता 590 रूपया प्रति महीना बिल देता है । लेकिन वह पूर्ण रूप से अपना नलकूप कनेक्शन का मोटर नही चला पा रहा है। और वही बगल में चोरी से बिना कनेक्शन वाले बेखौफ चला रहे  है। कनेक्शन वाले लाइन खराब होने पर चन्दा इक्ठा करके बनवाते है। और मौज ले रहे है 2 फेस के मोटर वाले चोर दिनाँक 29 अगस्त को कादीपुर बिधुत बितरण खन्ड दिूतीय के यस डी ओ व जे ई बसन्त लाल सोनी व महेन्द्र सिह लाइन मैन आदि पूरी टीम के साथ एक दिन क्षेत्र में अबैध चल रही बिजली का मोटर दो फेस का चोरी से चलाये जा रहे लोगों को धड़पकड़ अभियान चलाया था। जिसमे गांगुपुर , कल्यानपुर, रिहायतपुर ,आदि गाँवों मे कुछ मोटर, पकड़ लिया था । इमली गाँव मे दो मोटर केबिल अबैध पकडा लेकिन लोग दूसरे की रसीद दिखा कर बच गये । 2 दिन पूरी लाइन ठीक रूप से चली थी । लोगो को राहत की साँस मिली थी । मगर अब उपभोक्ताओ को कनेक्शन लेकर रोना पड़ रहा है। लो बोल्टेज होने के कारण मोटर लोड़ नहीं ले पा रहा है। पानी का फोर्स नही है। मोटर गरम होता है। स्ट्राटर्र की क्वोयल लो बोल्टेज कारण काम नहीं करती है। सूत्रों का कहना है कि इमंली गाँव , गोपालपुर ,साहिनवाँ दूबे का पुरवा, नौकापुरा आदि के लोग बिजली चोरी बडी संख्या मे कर रहे है। बिधुत उपभोगक्ता  सरकार से प्रार्थना की है । फिर से जाँच कर बिजली की चोरी पर रोक लगायी जायँ।

इस सम्बन्ध में जब क्षेत्रिय अभियंता से हमने फ़ोन पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने अपना नाम तो नहीं बताया मगर अपना रटा रटाया बयान दे डाला कि भाई साहेब क्या बताये इतना लाइन लोस है कि वोल्टेज जितना भी मेंटेन करने का प्रयास किया जाय होता ही नहीं है.हमारे चेकिंग के सम्बन्ध में पूछने पर साहेब ने वापस कहा कि हम चेकिंग अक्सर करते है मगर बिजली चोर पकड़ में ही नहीं आते है. अब बड़ा सवाल यह है कि साहेब इतना लाइन लोस है तो इसके लिए कही न कही से आपके ही अधिनस्त ही उत्तरदायी है आखिर क्षेत्रिय लाइनमैंन को बिजली चोरो के सम्बन्ध में पता न हो यह संभव ही कैसे है.
pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

4 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

6 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

7 hours ago