रामपुर/ नजीर दूला खां / बिलासपुर
एक देवी स्थल को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया।एक समुदाय की सूचना पर मौकें पर पहुंची पुलिस पर दूसरे समुदाय की महिलाओं व पुरूषो ने पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।मौकें पर एसडीएम सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए है।
बिलासपुर क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव में रोड के किनारे एक पूजा स्थल स्थित है।वही उसी स्थान के बराबर में दूसरा समुदाय भी बसा हुआ है। जिसमें आज रविवार सवेरें दूसरे समुदाय के कुछ लोग देवी स्थल को निर्माण कर रहे थे। इस पर दूसरे समुदाय मौकें पर पहुंचा कर विरोध जताने लगा।और कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी।मौकें पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर अपशब्द कहने है और महिलाओं का कहना है कि पुलिस कर्मचारीयौं ने उनसे मारपीट भी की जिसके चलते ग्रामीणों ने आक्रोश मे दूसरे समुदाय की महिलाओं समेत लोगों ने लाठी डण्डो व पथराव कर दिया।किसी तरह पुलिस कर्मियों ने बामुश्किल अपनी जान बचाई और एक पुलिस कर्मी मुन्नन खां घायल हो गया। दरोगा की सूचना पर एसडीएम सीओ प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए। एक समुदाय का कहना है कि बीतें वर्ष दोनों समुदाय में वार्ता हुई थी कि पूजा स्थल जैसा है। वैसा ही बना रहेगा जो भी पूजा अर्चना करनी है।वह करें कोई आपत्ति नही लेकिन इसको निर्माण के लिए एक ईट भी नही लगाई जाएगी। उस समय दूसरा समुदाय भी सहमत हो गया था वह एक समुदाय का कहना है कि धार्मिक स्थल की दीवार न होने के कारण दूसरा पक्ष यहां गंदगी करता है इसी कारण ग्रामीणों द्वारा धार्मिक स्थल की बाउंड्री कराई जा रही थी ।
मौके पर पहुंचे एसडीएम डीएस गुप्ता व सीओ नितिन कुमार सिंह व कोतवाल राकेश कुमार सिंह की दोनों समुदाय में वार्ताकर समझाया गया । जिससे मामला शांत हुआ।।