हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर की लाखों की लूट
मऊ : दो दर्जन नकाब पोश हथियारबंद लुटेरों ने पूरे परिवार को असलहे की नोक पर बंधक बना लिया और लाखों रुपए के गहने एवं 40 हजार रुपये नकद लूट ले गए। जाते-जाते धमकी दे गए कि यदि यह बात किसी को बताई तो पूरे परिवर को जान से मार दिया जाएगा। सहमे परिजनों ने दो दिन तक मुंह पर ताला लगाए रखा।
मामला मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मेउङी कला गांव की है।
उक्त गांव निवासी चतुर्भुन चौहान की बेटी की शादी नवंबर माह में तय है। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा है। सामान जुटाए जा रहे हैं, गहने खरीदे जा रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार की रात 11 बजे दो दर्जन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने दस्तक दी और घर में घुस गए। असलहों की नोक पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। शादी में देने के लिए 40,000 हजार रुपये नकदी एवं शादी के लिए बनवाए गए गहने तथा घर की औरतों के भी गहने लूट लिए। इसके बाद जाते-जाते धमकी दे गए कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दिए तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी से चतुर्भुन इतना भयभीत हो गया कि उसने दो दिनों तक किसी को भी कुछ नहीं बताया परंतु रविवार को बात खुल ही गए। आसपास के लोगों ने जब साहस बंधाया तो थाने पर सूचना दी गई। थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल ने आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस घटना से क्षेत्र में भय एवं दहशत व्याप्त है।
जाते जाते मुर्गी फार्म से मुर्गियां भी ले गए चोर
चर्तुर्गुन के घर के पास ही मुर्गी फार्म है। लोगों ने बताया कि लुटेरे लौटते समय मुर्गीफार्म से दो बोरों में भरकर मुर्गियां भी लेते गए।