Categories: Crime

बलिया के समाचार अंजनी राय के साथ

बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : सुखपुरा थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक करुणेश सिंह के नेतृत्व में हंसनाथ राजभर पुत्र उमाशंकर राजभर निवासी भरतपुर को किया गिरफ्तार। उक्त अभियुक्त पर सुखपुरा थाना में मु0अ0सं0 271/16 में धारा 457, 380, 511 भादवि में मामला दर्ज है।

पुलिस ने तीन लोगों को एक ट्रक के साथ किया गिरफ्तार, ट्रक में 5700 बोतल शराब बरामद
बलिया : सदर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर अभियान चलाकर क्षेत्राधिकारी नगर बलिया कृष्णचन्द्र के आदेश पर स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने सुखपुरा थाना क्षेत्र के नगरी गांव के पास बब्लू सिंह के हाते से एक ट्रक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया । मौके पर मिले ट्रक से 5700 बोतल (750 एमएल) अवैध शराब बरामद की गई। शराब की कीमत 17 लाख आंकी जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बब्लू सिंह के फार्म हाउस में बङी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जाता है जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक नंबर- एचआर 55- 6407 को अपने कब्जे में ले लिया और वहीं अखिलेश कुमार यादव पुत्र परमात्मा यादव निवासी तपनी, मो0 एहसान अली पुत्र फैयाज अहमद निवासी परमन्दापुर कोतवाली सदर  और शिवदयाल यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी नोनिया छपरा जीराबस्ती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर ट्रक चालक व शराब का मालिक संजय गिरि पुत्र गुट्टुर गिरि निवासी नगरी के साथ 2 लोग फरार होने में कामयाब हो गए, जिसकी तलाश सरगर्मी से हो रही है।
बताया जाता है कि संजय गिरि निवासी नगरी नामक युवक अपने कई साथियों के साथ मिलकर रोहतक हरियाणा से यह अवैध शराब लाता था, लाने के लिए फर्जी वाटर फील्टर टैंक को निर्जन अखाड़ा, बलिया को दान देने हेतु एक फर्जी पत्र बनाया था। ट्रक के अन्दर रखे वाटर फील्डर टैंक में भरकर अवैध शराब लाकर नगरी गांव में स्थित बब्लू सिंह पुत्र स्व. धूपनरायन सिंह निवासी पचरूखियॉ थाना हल्दी, के हाता (फार्म हाउस) में रखता था। वहीं रात में चौकीदार के साथ मिलकर शराब को निकालकर पुनः नमक, नौसादर, यूरिया एवं फिटकरी मिलाकर शराब की मात्रा को बढ़ाकर छोटे-मोटे पाउचों में पैक कर स्थानीय छोटे अवैध कारोबारियों को सप्लाई करता था।

चोरी की चेन के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार
बलिया : सदर कोतवाली अंतर्गत भृगृ मन्दिर पर दर्शन करने आयी महिला का चैन काटने वाली महिलाओं को पीङिता और उसके पति ने पकङा। महिला पुलिस द्वारा महिलाओं की तलाशी में काटा गया चैन बरामद। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर चालान किया।
pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

11 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

11 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

12 hours ago