Categories: Crime

दया शंकर सिंह कि फिर बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी का मुकदमा कायम हुआ


अखिलेश सैनी
बलिया। दया शंकर सिंह कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक विवाद में अभी निकले ही न थे कि कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर  दयाशंकर सिंह व उनके भाई धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य लोगों पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी के उप प्रबंधक के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के हैबतपुर में अक्षता एजेंसी संचालित है। इसके पार्टनर दयाशंकर सिंह व धर्मेन्द्र है। आरोप है कि डीलरशीप के तहत क्रेडिट पर वाहन क्रय करने के लिए बैंक गारंटी मांगी गयी थी, जिसके तहत एजेंसी द्वारा मार्च 2014 में 60 लाख रुपये एसबीआई की सुखपुरा शाखा द्वारा निर्गत बैंक गारंटी कम्पनी को सुपुर्द किया गया था।

समय-समय पर विस्तारीकरण के बाद यह क्रेडिट अगस्त 2015 में गारंटी की सीमा को पार कर गयी,जिस पर कम्पनी द्वारा 31 दिसम्बर 2015 तक कुल सकल72 लाख 94 हजार 120 रुपये का बकाया दिखाते हुए जमा करने की बात की गयी। लेकिन फर्म की तरफ से कोई जबाब नहीं मिला, लेकिन बैंक द्वारा गारंटी अस्तित्व में न होने की दी गयी सूचना पर कम्पनी के उप प्रबंधक ने अदालत में कम्पलैंड एफआरआई कर न्याय मांगा। इसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने दयाशंकर सिंह व उनके भाई सहित कुछ अन्य लोगों को दोषी मानते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश 09 सितम्बर को निर्गत किया। एसओ कोतवाली डीके श्रीवास्तव ने बताया कि यह मुकदमा 09सितम्बर को ही पंजीकृत कर लिया गया है। उधर, धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि कम्पनी द्वारा जो तथ्य प्रस्तुत किया गया है वह न सिर्फ निराधार, बल्कि मनगढंत है। हमारे या दयाशंकर सिंह के द्वारा किसी भी बैंक से गारंटी सम्बंधी मांग पत्र आज तक प्रस्तुत नहीं किया गया है। उस फर्म से 15 जून 2015 से ही सभी प्रकार का लेन-देन बंद है। दयाशंकर सिंह उक्त फर्म से31 मार्च 2015 को ही अपना नाता तोड़ चुके है।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

6 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

6 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

23 hours ago