प्रदीप चौधरी. कुशीनगर।
विजलेन्स टीम ने आज पडरौना स्थित जिला मुख्यालय के विकास भवन में डीपीआरओ आफिस के बाबु राहुल सिहं को घुस लेते रंगे हाथ पकड कर एन्टी क्रप्सन की धरा 7/13 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बताते चले कि प्रमोद कुमार गौड जो सफाई कर्मी के पद पर मोती चक ब्लाक में कार्यरत है यह कर्मी अपना ट्रांसफर अन्य जगह कराना चाहता था आवेदन भी किया था लेकिन पैसे के वजह से ट्रांसफर नही हो रहा था। प्रमोद कुमार गौड से राहुल सिहं ने कहा वैसे नही होगा पैसे लगेगे। प्रमोद कुमार गौड़ ने पैसा देने की बात स्वीकार कर दिन तय कर लिया और इस की सुचना एन्टी क्रप्सन विभाग को दी। एन्टी क्रप्सन के लोगो ने अपना जाल फैला दिया और आज राहुल सिहं को रंगे हाथ पैसा लेते पकड़ लिया।
चौकाने वाली बात यह है कि दस हजार घुस के साथ साथ पाकेट से अठहत्तर हजार और मिला कुल टोटल 88 हजार रुपया पाया गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि आफिस मे कार्य करने वाले बाबु के पास इतनी रकम कहा से आ गयी |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफर के नाम पर मोटी रकम वसूलने की सारी जिम्मेदारी इसी बाबू को थी और अवैध वसुली कर अधिकारी को पहुचाता था। पकड़े जाने के बाद राहुल सिंह को एन्टी क्रप्सन एक्ट की धारा 7/13 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया |