फारूख हुसैन
पलियाकलां (खीरी) : दैनिक अखबार के पत्रकार जिस पर दो दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा घर मे घुसकर जान से मारने के प्रयास के मामले मे पुलिस ने वन दरोगा सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
गौरतलब है की ग्राम मझगई मेराज आलम पत्रकार कुछ रोज़ पूर्व दूधवा नेशनल पार्क के जंगल मे वन विभाग की मिलीभगत से हो रहे मछलियों का अवैध शिकार को लेकर 1 सितम्बर को एक दैनिक अखबार मे प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित किया था ! जिससे रमुआपुर वन चौकी पर तैनात वन दरोगा सिकंदर अली काफी नराज हो गले थे वन दरोगा ने 3 सितम्बर शनिवार को लगभग दो दर्जन से अधिक मछली शिकारियों को पत्रकार के घर पर भेज कर धावा बोलवा दिया और पत्रकार के घर मे जबरन घुसकर जान से मारवाने का प्रयास किया था तब पत्रकार ने किसी तरह अपनी घर का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई थी पीड़ित पत्रकार के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम मझगई के छब्बापुरवा व रजागंज निवासी सज्जाद खान पुत्र हसनु, कल्लू शाह पुत्र अच्छे मिया, जमाल शाह पुत्र मिठ्ठू, शाहिद खान पुत्र नियाज अली, शकील खान पुत्र सगीर खान, नसरुद्दीन पुत्र कल्लू खान, शरीफ खान पुत्र मिठ्ठू सहित दो दर्जन अज्ञात हमलावरो के खिलाफ 147 / 452/ 506 की धारा मे मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और फिर उधर पत्रकारों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की है ।