Categories: Crime

गौ तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में गौ तस्करो के विरुद्ध द्वितीय गैगेस्टर की कार्यवाही

अन्जनी राय / अखिलेश सैनी
बलिया  बैरिया दिनांक 15.09.2016 को 23.35 बजे थाना बैरिया अन्तर्गत 04 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी गैगेस्टर की कार्यवाही दिनांक 08.09.2016 समय 05.35 बजे उ०नि० रविन्द्र प्रताप मय हमराह क्षेत्र में रात्रि गस्त पर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की ग्राम चाँद दियर चौराहे से बिहार की तरफ को 01 पिकप गाड़ी नं0 UP 14 ET-4317 आ रही है जिसमे वध के लिए जानवर लादे है, अगर तेजी बरती जाय तो पकडा जा सकता है मुखबीर की सूचना को विश्वास में लेते हुए उ०नि० रविन्द्र प्रताप मय हमराह जब चाँद दियर चौराहे पर पहुचे तो सामने आ रहे पिकप गाड़ी नं0 UP 14 ET-4317 को रोका गया तो जिसमे 04 राशि गाय 01 राशि बाछी 02 राशि बाछा बरामद हुआ,

पुछताछ की गयी तो बताये की इन बैलो व बछडो को वध के लिए ले जा रहे है अभियुक्तगण 1. शनि यादव पुत्र शिव मंगल यादव साकिन रतसड थाना गडवार बलिया (चालक) 2. गुड्डु यादव पुत्र उमापति यादव साकिन जगदरा थाना पकडी बलिया 3. उमेश गौड पुत्र प्रेम चन्द्र गौड साकिन जगदरा थाना पकडी बलिया 4. धर्मेन्द्र यादव पुत्र शिव जी यादव साकिन रतसड थाना गडवार बलिया के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 306/16 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है। जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है, उनके सम्पत्ति जब्ती के सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जा रही है। जनपद के किसी भी थाने पर पशु तस्कर पकडे जायेंगे तो उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए गैगेस्टर की कार्यवाही अवश्य की जायेगी। *इन अभियुक्तों के भय एवं आतंक से कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने तथा गवाही देने से डरता है,* थाना स्थानीय पर उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 318/16 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत है विवेचना प्रचलीत है, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबीश दी जा रही है। जनता को किसी भी प्रकार की गौ तस्करी के सम्बन्ध में सूचना मिलती है तो गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बन्द लिफाफा (जरीये डाक अथवा रजिस्ट्री) या स्वंय प्रस्तुत होकर सूचना दे सकते है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago