Categories: Crime

गौ तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में गौ तस्करो के विरुद्ध द्वितीय गैगेस्टर की कार्यवाही

अन्जनी राय / अखिलेश सैनी
बलिया  बैरिया दिनांक 15.09.2016 को 23.35 बजे थाना बैरिया अन्तर्गत 04 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी गैगेस्टर की कार्यवाही दिनांक 08.09.2016 समय 05.35 बजे उ०नि० रविन्द्र प्रताप मय हमराह क्षेत्र में रात्रि गस्त पर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की ग्राम चाँद दियर चौराहे से बिहार की तरफ को 01 पिकप गाड़ी नं0 UP 14 ET-4317 आ रही है जिसमे वध के लिए जानवर लादे है, अगर तेजी बरती जाय तो पकडा जा सकता है मुखबीर की सूचना को विश्वास में लेते हुए उ०नि० रविन्द्र प्रताप मय हमराह जब चाँद दियर चौराहे पर पहुचे तो सामने आ रहे पिकप गाड़ी नं0 UP 14 ET-4317 को रोका गया तो जिसमे 04 राशि गाय 01 राशि बाछी 02 राशि बाछा बरामद हुआ,

पुछताछ की गयी तो बताये की इन बैलो व बछडो को वध के लिए ले जा रहे है अभियुक्तगण 1. शनि यादव पुत्र शिव मंगल यादव साकिन रतसड थाना गडवार बलिया (चालक) 2. गुड्डु यादव पुत्र उमापति यादव साकिन जगदरा थाना पकडी बलिया 3. उमेश गौड पुत्र प्रेम चन्द्र गौड साकिन जगदरा थाना पकडी बलिया 4. धर्मेन्द्र यादव पुत्र शिव जी यादव साकिन रतसड थाना गडवार बलिया के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 306/16 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है। जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है, उनके सम्पत्ति जब्ती के सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जा रही है। जनपद के किसी भी थाने पर पशु तस्कर पकडे जायेंगे तो उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए गैगेस्टर की कार्यवाही अवश्य की जायेगी। *इन अभियुक्तों के भय एवं आतंक से कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने तथा गवाही देने से डरता है,* थाना स्थानीय पर उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 318/16 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत है विवेचना प्रचलीत है, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबीश दी जा रही है। जनता को किसी भी प्रकार की गौ तस्करी के सम्बन्ध में सूचना मिलती है तो गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बन्द लिफाफा (जरीये डाक अथवा रजिस्ट्री) या स्वंय प्रस्तुत होकर सूचना दे सकते है।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

8 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

9 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

10 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago