Categories: Crime

गाज़ियाबाद के प्रमुख समाचर

तेवतिया कांड के आरोपी को पुलिस ने लिया कोर्ट से बारह घंटे के रिमांड पर, AK47  के दस कारतूस बरामद, पुलिस को प्राप्त हुई महत्त्वपूर्ण जानकारी
गाज़ियाबाद। ब्रजपाल तेवतिया कांड के आरोपी शेखर चौधरी पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम राजपुर थाना कविनगर को पुलिस ने जेल से कोर्ट द्वारा बारह घंटे के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने शेखर चौधरी कि निशानदेही पर मनन धाम मन्दिर एचएन अठ्ठावन से सटीक गाँव सदरपुर रोड पर स्थित शिव मंदिर के पास से (ए.के सैंनतालीस) के दस कारतूस बरामद करे है।
एसपी देहात राकेश कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि हमने कोर्ट से शेखर चौधरी को बारह घंटे के रिमांड पर लिया है। शेखर चौधरी ने पुलिस के डर से कारतूस अपने घर से दूर एक शिव के पास छिपा दिये थे। जिसे हमने उसकी निशानदेही पर ए.के सैंनतालीस के दस कारतूस बरामद कर लिया है। साथ ही हमे शेखर से बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। शेखर चौधरी को पंजाब पुलिस एक थट्टी की पिस्टल के मामले मे जेल भेज चुकी है। शेखर चौधरी के संबंध अधिकतर अपराधिक गतिविधि वाले लोगो मे रहे है। शेखर चौधरी पूर्व मे भी हत्या के दस-बारह मुकदमों मे इन्वॉल्व रहा है। जो मुकदमें शेखर चौधरी अब समाप्त हो चुके है। और उन्होंने यह जानकारी भी दी कि तेवतिया कांड के अब तक तेहरा लोग जेल जा चुके है और पांच अभी भी वांछित चल रहे है। जिनकी कुर्की कि कार्यवाही सोमवार से कि जाएगी।

ससुरालियों की नाजायज बात ना मानने पर महिला को बनाया बंदी, मार-पीट,पिता ने दिलाई बेटी को निजात
गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र के ग्राम कुम्हेड़ा कि एक युवती की शादी ढ़ाई वर्ष पूर्व शेखर पुत्र महिपाल निवासी पाल मोहल्ला से हुई थी। जिससे उसे एक बेटा भी है। ससुरालियों की नाजायज बात से इंकार करने पर महिला को बंदी बनाकर कि मार-पीट।
मामला प्रकाश मे जब आया जब महिला ने शुक्रवार बीती रात अपने परिजन को फोन कर यह बताया कि मेरे मामा ससुर मुझ पर गन्दी नज़र रखते है और मेरे देवर राहुल। जिसके चलते आज मेरे मामा ससुर ने मेरे साथ छेड़खानी की है। मेने यह बात अपने पति शेखर से बताई तो उन्होंने उल्टा मेरे साथ ही गाली-गलौच करते हुए सब एक जुट हो गये और उन्होंने मुझे एक कमरे मे बंद करते हुए मेरे साथ बुरी-तरह मार-पीट करनी शुरू कर दी।
फोन पर अपनी बेटी के मुह से उसकी आपबीती सुनकर उसका पिता आगबबूला हो गया और वह अपनी बेटी की ससुराल पहुंच गया। बेटी की ससुराल पहुंचे उसके पिता से उसकी यह हालत देखी नही गई और वह तुरंत अपनी बेटी को अपने साथ लेकर घर ले आये।
महिला ने अपने परिजन सहित थाने जाकर अपनी ससुराल के पांच लोग मामा ससुर, देवर राहुल, जेठ बब्लू, जेठानी सहित साँस के खिलाफ़ थाने मे तहरीर दी है। वही चौकी प्रभारी मामले की उदासीनता से जाँच कर रहे है।

ब्याज के तीन लाख रुपये के लेन-देन मे, युवक का फोड़ा सर
गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र के ग्राम मथुरापुर मे विकास पुत्र विजय पाल ने एक वर्ष पूर्व अपने गांववासी विपिन पुत्र वेद राम एवं सनी पुत्र कृष्ण से तीन लाख रुपये ब्याज पर लिये थे। महिना होने पर पैसा लेने आए दोनो पक्षों मे बीच नरमागर्मी हो गई। जिसके चलते विपिन एवं सनी ने विकास का लाठी-डंडे से सर फोड़ दिया।
विकास का कहना है कि यह लोग मुझ से बीस पर्सेंट का ब्याज ले रहे है जबकि इन लोगो पर ब्याज पर पैसा बांटने की कोई अनुमति नही है।
विकास ने अपने गांववासी विपिन एवं सनी के खिलाफ़ थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगनहर मे डूबे थे दोनो युवक, कड़ी मशक्कत के बाद मिला दोनो युवकों का शव
गाज़ियाबाद। ब्रहस्पतिवार शाम गणेश मूर्ति विसर्जन करने आए दिल्ली कल्याणपुरी से मुरादनगर कि गंगनहर पर दोनो युवक राहुल पुत्र हरप्रशाद साहु एवं अमर गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी के तेज़ बहाव मे एक साथ डूब गए थे। जिनकी तलाश लगातार पुलिस एवं गोताखोर कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस सहित गोताखोरों को आज दोनो युवकों का शव ग्राम चितौड़ा के पुल पर मिला है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

15 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago