Categories: Crime

सरकारी अस्पताल में,बदहाल सुविधाऐं, इलाज के नाम पर पैसें वसूली कर रहें संविदा कर्मचारी

नजीर दूला खां
रामपुर. समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  बदहाल सुविधाओं के चलते आए दिन सुर्खियों में रहता है। लेकिन अस्पताल में तैनात संविदा कर्मचारी मरीज व तीमारदारों से इलाज के नाम पर अवैध वसूली कर रहें है। मरीजों ने अरोप लगाया है। कि डॉक्टरो के संज्ञान में होते हुए भी संविदा कर्मचारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। जबकी अस्पताल में तैनात डॉक्टरो का कहना है कि किसी भी मरीज से अवैध वसूली नही की जा रही है। अस्पताल में दवाई न होने के कारण बाहर मेडिकल से दवाई के लिए लिखना पडता है।
पूरे नगर व क्षेत्र में इस समय डेंगू व रहस्यमयी बुखार अपने पैर पसार चुका है। जिसके चलते बुखार से पीडित कई लोग अपनी जान भी गवां चुके है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसें कर्मचारियों पर कोई ठोस कदम नही उठा रहा। अस्पताल में भर्ती चांद बी पत्नी वसीम मियां निवासी मोहल्ला बिशारतनगर व जीशान निवासी ग्राम रामनगर तथा तरननुम पत्नी वसीम निवासी मोहल्ला शीरी मियां व इनके अलावा मरीजों का कहना है कि वह तीन-चार दिन से उपचार करा रहें है। इलाज के दौरान लगने वाली गुलकोज कि बोतल के संविदा कर्मचारी 200 रूपये ले रहे है। वहीं मोहल्ला बिशारतनगर निवासी वसीम मियां का कहना है।कि जब पैथोलोजी लैब पर जांच कराई तो उनकी पत्नी को मलेरिया की शिकायत हुई थी। जब अस्पताल लेकर आए तो संविदा कर्मचारी ने प्लैट लिस्ट कम बताई उन्होने बताया कि अस्पताल में तैनात संविदा कर्मचारी मरीज व तीमारदारो से अवैध वसूली कर रहे है।और इलाज में सुधार भी नही हो रहा है। यही हाल अस्पताल परिसर में गंदगी का है। जो हर तरफ फैली हुई है। मरीजों के वार्ड के सामने ही बाथरूम भी है। हर समय गंदगी की बास आती रहती है ।।
pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

10 mins ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

3 hours ago