Categories: Crime

जनसेवा की नज़ीर पेश कर विधायक मुख्तार अंसारी ने बंद की आलोचकों की बोलती, बहादुरगंज को मिला भैंसहीं नदी पर पुल

अखिलेश सैनी

बहादुरगंज। नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अहमद अंसारी के अथक प्रयास एवं मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के संस्तुति पर नगर के पुरानीगंज में भैंसही नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव द्वारा दिए जाने से नगरवासियों सहित ग्रामसभा रामगढ़, भैसड़ा, सुरवत पाली एवं अँवराकोल में हर्ष का माहौल है एवं रेयाज अहमद अंसारी चेयरमैन नगर पंचायत बहादुरगंज के जनहित के समस्याओं पर गम्भीर पूर्व प्रयास कर निस्तारण कराने पर उनकी भूरी-भूरी प्रशंषा की जा रही है।

रेयाज अहमद अंसारी ने रविवार को अपने आवास पर सम्बंधित ग्रामीणों की उपस्थिती में कहा कि उपरोक्त पुल लोक निर्माण विभाग गाजीपुर तत्काल स्टीमेट बनाकर धन स्वीकृत कराकर कार्य प्रारम्भ करेगा। इस आशय का निर्देश शिवपाल यादव लोक निर्माण मंत्री सरकार ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारीयों को दूरभाष पर दिया है। उक्त पुल के निर्मित हो जाने से नगर सहित रामगढ़, भैसड़ा, सुरवत पाली एवं अँवराकोल सहित दर्जनों गाँव के निवासीयों को मऊ एवं रसड़ा आने जाने में समय एवं पैसे की बचत होगी। इस अवसर पर इर्शाद अहमद, शमशाद अहमद, कैलाश दादा, रघुनाथ राजभर, ओमप्रकाश राजभर, दिनेश कन्नौजिया, विजयी यादव, सुदर्शन यादव, अशोक राय, भीम बिन्द, रामसोच राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल: कोयला खादान में विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत, कई घायल

माही अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल के बीरभूमि में एक कोयला खादान में विस्फोट से मिल…

2 hours ago