Categories: Crime

कानपुर के विशेष समाचार इब्ने हसन ज़ैदी के साथ।

अंटू मिश्रा के कानपुर लखनऊ सहित देश के कई प्रमुख ठिकानों पर सीबीआई का छापा

प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व बसपा नेता अंटू मिश्रा के कानपुर लखनऊ सहित देश के कई प्रमुख ठिकानों पर आज देर शाम सीबीआई की टीम ने  एक साथ छापेमारी की । हालाकि किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की । सूत्रों के मुताबिक अंटू मिश्रा और उनके पिता को दिल्ली में  सी बी आई ने गिरफ्तारी किया है । कानपुर के राजनैतिक गलियारों में यह मामला चर्चा का विषय रहा । हालांकि कानपुर शहर में स्थित अंटू मिश्रा के आवास पर सन्नाटा पसरा रहा । इस मामले में कोई भी कुछ बताने  वाला नहीं मिला । आपको बता दे की बसपा सरकार के दौरान एन आर एच ए एम घोटाला हुआ था जिसमे पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा जेल गए थे  । इस मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंटू मिश्रा का भी नाम आया था ।

राष्ट्रीय सर्करा संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय सर्करा संस्थान में 48वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । दीक्षांत समारोह ,में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे खाद्य एव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने छात्र छात्राओ को सम्मानित किया ।  राष्ट्रीय सर्करा संस्थान में करीब पंद्रह सौ छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया ।राष्ट्रीय सर्करा संस्थान में नैनो ब्रेवरी प्रयोगशाला बनायीं गयी है जिसमे छात्रों को बीयर रेसपी सिखाई जायेगी । इससे छात्र और छात्राये विदेशो में किस तरह से बीयर तैयार हो रही है उस उस रेसपी को जानकर रिसर्च करेंगे । दीक्षांत समारोह में 2008 से 2015 तक के करीब 1500 सौ छात्रों को सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय सर्करा संस्थान में आठ सालो बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।
मीडिया से बातचीत के दौरान राम विलास पासवान ने कहा कि आजम खान या किसी और के बयान देने से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का महत्व कम नही हो जायेगा देश के जो नेशनल लीडर है चाहे महात्मा गाँधी हो या बाबा साहेब सुभाष चंद्र बोस या चंद्रशेखर आजाद हो यह सब सूरज के समान है कोई उनपर थूँक फेंकेगा तो सूरज की रोशनी थोड़े न कम हो जायेगी ।   कॉंग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा की चुनाव का समय है तो क्या करेंगे । चुनाव के समय मे खटिया पर जाकर बैठेंगे गरीबो के घर मे जाकर खाना खायेंगे और भारत सरकार को गाली देंगे, गाली देने से ही मीडिया मे हेड लाइन बनती है । 2017 यू पी विधान सभा चुनाव पर बोलते हुए कहा की बिहार व दिल्ली का उदाहरण दिया है लेकिन हरियाणा व महाराष्ट्र व झारखंड का उदाहरण नही दिया यह पालिटिक्स है इसमे खी आदमी जीतता है तो कही हारता है ।

हत्या या आत्महत्या- मृतक के भाई ने करवाया हत्या का मुकदमा दर्ज।

कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में शहर कबाड़ा और  चर्चित गगन प्लाजा होटल की  पांचवी मंजिल की छत से कल गिरा वीरू बाल्मीक की मौत हो गई है । कल गंभीर हालत में उसे हैलट में भर्ती कराया गया था । मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि  उसके भाई को होटल मालिक और होटल के ही अन्य पांच कर्मचारियों ने  उसे छत से फेंका था । पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर होटल मालिक और होटल के अन्य पांच कर्मचारियों पर धारा 302, 147 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही होटल मालिक औरअन्य पांच आरोपी फरार बताये जारहे हैं ।
जनपद इटावा का रहने वाला 22  वर्षीय वीरू बाल्मिकी  हरबंश मोहाल स्थित होटल गगन प्लाजा में पांच साल से सफाई कर्मचारी था। वीरू.रक्षाबंधन को घर गया था और तीन दिन पहले ही वापस लौटा था  । कल शाम को वह छत पर था तभी एक तेज आवाज आने पर सभी होटल से बाहर की ओर भागे..देखा कि फर्श पर लहूलुहान वीरू पड़ा तड़प रहा था .होटल के जीएम गया प्रसाद शर्मा ने पुलिस को सूचना दी और इलाकाई लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए हैलट भिजवा दिया गया था जहां उसकी आठ घण्टे बाद मौत होगई । कल ही सूत्रों ने बताया था कि वीरू को छत से फेंका गया है, लेकिन पुलिस व होटल के जीएम इस बात को नकार रहे थे । वीरू के दोस्त अशोक ने भी लोगों को गुमराह किया था कि  वीरू का एक लड़की से फोन पर विवाद होने पर वह कूद गया था । पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही थी । पुलिस का कहना है  कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि वीरू खुद कूदा था  या फेंका गया था । लेकिन वीरू के भाई पवन कुमार बाल्मीक ने इटावा से आने के बाद होटल मालिक और होटल के अन्य पांच कर्मचारियों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखवाया है । सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को तलाध कर रही है।

हौसला बुलंद बदमाशो ने मारी गोली,हुवे फरार।

कानपुर में अपराधियो के हौसले बुलंद शहर के सबसे व्यस्त जगह जे .के. कैंसर हॉस्पिटल के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में हैलट अस्पताल भर्ती कराया गया। सुचना पर पहुची पुलिस मामले  जाच में जुटी।
स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रावतपुर में जे के कैंसर अस्पताल बना है। जहा पर आस-पास जिलो से लोगो अपने मरीज़ को इलाज़ के लिए लाते है। जानकारी के अनुसार कासगंज निवासी चन्द्रभान अपनी पत्नी आशा का  इलाज़  कानपुर के जे के कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है। उसकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है। कल वो लखनऊ पीजीआई डॉक्टर को दिखाने गया , जिसके बाद आज देर शाम को जैसे ही हॉस्पिटल के बाहर वो दोनों लोग टेम्पो से उतरे थे। तभी अचानक कुछ बदमाशों  ने उसे गोली मर दी। जिसमे चंद्र भान गम्भीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची और घायल युवक को इलाज़ के लिए हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहा उसकी हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। और डॉक्टर गोली को निकलने में लगे हुए है।
वही एसपी ने बताया की चन्द्रभान नाम के युवक को गोली लगी है। युवक कासगंज का रहने वाला है।कुछ  लोग नशेबाज़ी कर रहे थे। उन्ही में से किसी एक युवक ने गोली मारी। कोई रंजिश बात अभी नहीं नज़र आ रही है । पुरे मामले की जाच की जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 hour ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago