Categories: Crime

कानपुर के प्रमुख समाचार दिग्विजय सिंह द्वारा

गेम्स में झंडे गाड़ने के गुर बता गयी साक्षी
कानपुर नगर। रियो ओलंपिक महिला कुस्ती में भारत को गौरव दिलाने वाली साक्षी मालिक आज कानपुर के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल पहुची । उन्होंने पढाई के दौरान अपने खेल को किस तरह से जारी रक्खा आज बच्चों से इस बात को शेयर  किया तथा बच्चों को पढ़ी के साथ खेल कूद में ही नाम रोसन करने के टिप्स भी दिए । साक्षी को देखकर बच्चो की खुसी का ठिकाना नहीं रहा। वही बच्चो और स्कूल की डायरेक्टर ज्योति अग्रवाल ने फूल देकर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने स्कूल के बच्चो से बड़ी विनम्रता के साथ खेल जगत के अनुभव को बाटते हुए बच्चो को ऑटोग्राफ भी दिया। ऑटोग्राफ पाकर बच्चे ख़ुशी  से झूम उठे।


स्थापना दिवस पर आरपीएफ ने लगाया रक्त दान शिविर
कानपुर नगर ।आर.पी.एफ पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर कानपुर के रेलवे सेन्टल स्टेशन पर पूरे एक सप्ताह तक स्थापना दिवस के रुप में मनाया जायेगा ।  इस इस अवसर पर आज आर.पी.एफ पुलिस द्वारा सेन्टल स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमे आर.पी.एफ के जवानों सहित उनके  प्रभारी राजीव वर्मा और सी.ओ.आर.पी.एफ जी.डी.पाण्डये ने रक्त दान किया । राजीव वर्मा ने बताया की इस शिविर का आयोजन मेडिकल कालेज में न लगाकर अपढ़ बैरक ट्रेन स्कॉर्ट कंपनी में लगाया जा रहा है उन्होंने बताया की रक्तदान-महांदान इस अवसर पर बड़ी संख्या सुरक्षा बालों ने हिस्से दरी निभाई ।

डेंगू पर मण्डलायुक्त ने जारी किये निर्देश
कानपुर नगर, हर बुखार डेंगू नही होता, वर्तमान में बुखार एवं डेंगू का प्रकोप चल रहा है व समान्य बुखार को भी डेंगू मानते हुए जन समान्य में घबराहट की स्थित देखी जा सकती है। इसकी रेाकथाम हेतु प्रभारी कार्यवाही की जानी चाहिए। स्कूलों में छात्रों को जागरूक करने के लिए प्रयास होना चाहिये, संयुक्त शिखा निदेशक एवं अपन निदेशक चिकित्सा दोनों की ही कार्यप्रणाली में ढिलाई पाई जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की और दोनेां अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाये कि क्यों नही स्कूलों में जागरूकता अभियान चला। सभी मण्डलयी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि उनके द्वारा इस अभियान में जो भी कार्य किया जा रहा है, उसकी प्रतिदिन समुचित फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी कराकर संयुक्त विकास आयुक्त को उपलब्ध कराये ताकि वह रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो0 इफ्तेखारूददीन के अपने शिविर कार्यालय में आयोजित डेंगू रोग की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में दिये। कहा कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर रोके हुए साफ पानी में पनता है अतः कूलर, बर्तन, टायर, डिस्पोजल बर्तनों व घरों के आस पास पानी जमा न होने दे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्कूलों में प्रार्थना के बाद सभी छात्रों को सफाई के बारे में आवश्य जानकारी दे। पंचायत विभाग के उपनिदेशक से कहा कि गांवों में जल भराव स्थलों को तत्काल समापत कराये तथा नालियों में पानी न रूकने दे। संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि मण्डल में सभी जिलों के जिला विकास अधिकारी को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाये। अस्पतालों में प्रचुर मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया जाये। उन्होने नगर स्वास्थ्य अधिकारी कानपुर से सर्फइा के सम्बन्ध में जानकारी ली तो कहा गया कि 27 सितम्बर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, नालियों की सफाई कराई जा रही है तथा कीटनाशक का छिडकाव कराया जा रहा है। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त नरेन्द्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पंकज, सुरेन्द्र सिंह, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समस्त अधिशाी अधिकारी नगर पंचायत, संयुक्त शिक्षा निदेशक आदि उपस्थित रहे।

सम्मेलन की तैयारी में जुटी भाजपा

कानपुर नगर, आगामी विधान सभा चुनाव 2017 का समय अब ज्यादा नही बचा है और भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा चुनाव की तैयारियां शुरू की जा चुकी है। उ0प्र0 में बदलते राजनैतिक समीकरण के बीच हमेशा से विधानसभा चुनाव चुनौती भरा रहा है। इसी को देखते हुए भाजपा कानपुर में उत्तर जिले में आठ बडे सम्मेलन कराने की तैयारी में जुटी हुई है। भाजपा के नेता व पदाधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतना चाहते है। वहीं आम जनमानस का रूख और सोंच पर भी विचार किया जा रहा है।
उत्तर जिले में होने वाले बडे सम्मेलनों में युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन सहित विधानसभा स्तपर पर बूथ सममेलन कराये जायेगे। इन सम्मेलनों को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर ने चर्चा करने के साथ चुनावी तैयारियों की भी जानकारी ली थी। 25 सितंबर, 9 व 23 अक्टूबर को मतदान केन्दों पर बीएलओ बैठेंगे तथा कार्यकर्ता मतदाता बनाने के कार्य में जुट जायेगे। सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को बताया जायेगा साथ ही प्रधनमंत्री द्वारा बेरोजगारी खत्म करने की कोशिश  व अन्य योजनाओं को बताने का काम किया जायेगा। भाजपा नेताओं की माने तो लोगों को मोदी और भाजपा पर पूरा भरोसा है खास तौर पर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए इस चुनावी अखाडे में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी है।

दीन दयाल जयंती बूथ स्तर पर मनायेगे भाजपाई

आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती है और उनकी विचार धारा पर भाजपा कार्य कर रही है। आज पूरे प्रदेश में पंउित दीन दयाल की जयती बूथ स्तर पर मनाई जा रही है। भाजपा पदाधिकारियों ने बताय कि इस बार वह सभी पूरी ताकत से पंडित दीन दया की विचार धारा को जन जन तक पहंुचायेंगे और यह कार्यभार युवाओं के कंधो पर है। भाजपा में ज्यादा से ज्यादा युवा शक्ति का समोवश हो यह प्रयास है क्योंकि युवा ही इस बार उत्तर प्रदेश मी राजनीति का भविष्य तय करेगा।

आईटीआई छात्र नही कर सकेंगे डुवल लर्निंग कोर्स

कानपुर नगर, आईटीआई छात्र इस वर्ष भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना डुवल लर्निंग कोर्स नही कर पायेंगे तथा उन्हे इस वर्ष पुरानी व्यवस्था के अतंर्गत ही प्रशिक्षण लेना होगा। भारत सरकार द्वारा  आईटी में होने वाले प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराने की सोच के साथ डुवल लर्निंग कोर्स की शुरूआत की गयी है। इस कोर्स में दो वर्ष का पाठ्यक्रम है जिसमें आठ महीने और एक वर्ष पाठयक्रम में पांच महीने कारखानों में प्रशिक्षण कराया जाना था। अभी इस सम्बन्ध में कोई आदेश न होने के कारण इस प्रशिक्षण की शुरूआत नही हो सकी है। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि अभी छात्रांे को पुरानी व्यवस्था से ही प्रशिक्षण लेना होगा क्योंकि इस वर्ष नई व्यवस्था को लागू नही किया जा सकता है।

पेड से लटकता मिला महिला का शव
कानपुर नगर, नगर के आर्मी फार्म हाउस के जंगल में एक महिला का शव पेड से लटका मिलने पर पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड से उतरवाया तथा उसकी शिनाख्त के प्रयास किया। महिला की शिनाख्त न होने पर पुलिस द्वारा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
थाना चकेरी के श्यामनगर इलाके में आर्मी का फार्म हाउस बना हुआ है, जिसके आस-पास काफी जंगली क्षेत्र है। वहीं इस जंगल के आसपास काफी बस्तियां बनी हुयी है। शनिवार को जब बस्तियों के रहने वाले सुबह सौच क्रिया के लिए जगंल गये तो उन्होने एक महिला का शव पेड से लटकता पाया। बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी और सैकडों लोग वहां एकत्र हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पेड से उतरवाया तथा लोगों से पूंछतांद की। शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जांच पडताल की। टीम ने मौके से कुछ साक्ष्यों को सबूत के तोर पर अपने साथ रख लिया। फिलहाल महिला की शिनाख्त नही हो सकी। घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी गौरव बंसवाल ने बताया  िकइस महिला ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा रिपेार्ट आने के बाद तथ्यों की जांच की जायेगी।

नवाज शरीफ का फूंका पुतला

कानपुर नगर, उ0प्र0 यंग लायर्स एसो0 व प्रगतिशील कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में शहीद कारगिल पार्क मोती झील में पाकिस्तान के प्रधामंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन कर आतंकी हमले का विरोध किया गया तथा शहदी परिवार के लिए धन एकत्रित किया गया, जिसमें पंकज दीक्षित, मोहित दीक्षित, कपिल पाण्डे, नीरज शुक्ला, अनूप त्रिपाठी, रजनीश तिवारी, रवीन्द्र शुक्ला, सुशान्त शुक्ला, प्रशान्त मिश्रा, शिखा दुबे सहित सैकडों आमजन मौजूद रहे।

कंबलिंग टूटी-दो हिस्सों में बंटी
कानपुर नगर, रावतपुर स्टेशन पर उस समय हडकम्प मच गया जब माल गाडी की कंबलिंग टूट गयी। कंबलिंग टूटेने के कार माल गाडी दो हिस्सों में बंट गयी। माल गाडी के चालय की सूझ-बूझ के कारण एक बडा हादसा होने से टल गया।
कंबलिंग टूटने की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये और आनन फानन माॅमर्ट करके कंबलिग कर गाडी के डिब्बों को जोडा गया। इस दौरान इस रूट पर एक घण्टे तक रेलवे यातायात बाधित रहा।

पूर्व छात्राओं का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
कानपुर नगर, आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविधालय की पूर्व छात्राओं की संस्था एल्युमनस एसो0 का वार्षिक अधिवेशन समन्न हुआ जिसकी अध्यक्ष डा0 ंसातेष भट्नागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सबके सम्मिलत सहयोग से महाविधालय नित्य नई उचाइयों को प्राप्त कर रहा है। डा0 रीता श्रीवास्तव ने एसो0 की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बताया कि 150 सदस्य है जो विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पदों पर आसीन है।डा0 नूतन वोहरा ने कहा कि सहस्त्र छात्राऐं शिक्षित व सुसंस्कारित होकर अपने दायित्वो का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगी। आत्म विश्वास तथा आत्म सम्मान से ओत प्रोत होकर महाविधालय का नाम देश विदेश में गौरवान्वित करेंगी तथा समाज को समृद्ध, सुदृढ व सशक्त बनाने में सहयोग करंेगी। इस अवसर पर पूर्व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डा0 कामिनी ढेसी द्वारा प्रतिभागियों के लिये खेल का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में प्रचार्या डा0 नूतन ने प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 शीला मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 विमलेश शर्मा द्वारा किया गया।

पं0 दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती मनाई गयी
कानपुर नगर, सीसामऊ विधानसभा के वार्ड 5 चुन्नीगंज स्थित गंगू बाबा मूर्ति सेवा बस्ती में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयन्ती मनायी गयी। नामिम गंगे के श्रीकृष्ण दीक्षित ने बेटी बचाओं, बेटी बढाओं और स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने का संकल्प दिलया तथा कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जिन्होने एकात्म मानवाद के जरिये समाज के अवितय व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा मंे जोडने का काम किया और मात्र दो जोडी कुर्ता धोती में पूरा जीवन गुजारकर राजनीति में शुचिता का अनुपम उदाहरण पेश किया। सुजीत चन्देल ने उन्प्हे मागदश्रक बताया और क्षेत्रीय जनता को मानव सेवा, दरिद्र सेवा व नारायण सेवा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विजय गौड, मनीष बाजपेई, पारस मदन, श्रीकान्त शुक्ला, सुबोध पाण्डे, विवेक मिश्रा, तरन जीत सिंह, सौरभ देव, संदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।

पीसीपीएनडीटी एक्ट लागू कराने को हस्ताक्षर अभियान

कानपुर नगर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 को अपने मूल रूप में लागू करने के संदर्भ में हस्ताक्षर अभियान शिविर एलआईसी भवन फुलबाग में लगाया। कहा गया कि 2011 की जनगणना के अनुसार उ0प्र0 में 1-25 वर्ष की आयु में 72 लाख लडकियां कम है, मौजूदा कानून जेन्डर आधारित लिंग चयन के अपराध को रोकने के लिए काफी मजबूत है। वहीं चिकित्सरों की लाॅबी एक्ट कानून के क्रियान्वयन का विरोध कर रही है तथा नियमों में बदलाव चाहती है। मेडिकल एसो0 के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार पर लगातार कानून की धारा समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। यह दलाव न सिर्फ काूनन को कमजोर केरेगे, बल्कि भारत सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जो कि जनवरी में शुरू किया गया के उददेश्य को भी पराजित कर रहा है। कहा कि इस कानून काके कडाई के साथ अपने मूल रूप में लागू करने के लिए संस्था संघर्ष करती रहेगी। कार्यक्रम में नीलम तिवारी, सुधा सिंह, सीमा कटियार, उर्मिला अवस्थी, शमीम बेगम, मालती यादव, राधा राजपूत, वन्दिता, ऊषा आदि मौजूद रही।

‘मेक इन इंडिया‘‘ प्रतिबद्धता को मजबूत किया

कानपुर नगर, नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ने नेपाल में क्विड एवं डस्टर के साथ ‘रेनो‘ ब्रांड के सफलतम लाॅन्च पर श्री सुमित साहनी, कंट्री सीईओ एवं प्रबंध निदेशक को बधाईयां दीं। यह  वैश्विक आॅटोमोटिव ब्रांड है जिसकी आॅटोमोटिव उद्योग में 118 वर्षों की नवाचार एवं जुनून की परंपरा रही है। रेनो ने एक सबसे बड़े व्यावसायिक समूह-विशाल ग्रुप के साथ सहयोग कर नेपाल बाजार में प्रवेश किया। यह सार्क क्षेत्र में कंपनी की उपस्थिति विस्तारित करने की रणनीति के अनुरूप है। एडवांस्ड आॅटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (विशाल ग्रुप के अंग) की आधुनिकतम शोरूम फैसिलिटी को रेनोस्टोर अवधारणा पर डिजाइन किया गया है। यह नई पीढ़ी की फैसिलिटीज हैं जोकि ग्राहकों की जरूरतों से अच्छी तरह से निपटती हैं और आधुनिक एवं बेहद प्रभावशाली तरीके से ब्रांड, उत्पाद, सेवाओं एवं एसेसरीज के मूल्य पर जोर देती हैं।  रेनो क्विड का 98 प्रतिशत से अधिक उत्पादन भारत में किया जाता है आॅटोमोटिव उद्योग में नये मानदंड स्थापित करने वाले यह दोनों उत्पाद निश्चित रूप से नेपाल में भी ग्राहकों एवं आॅटो उत्साहियों को आकर्षित करेंगे।

टशन में नजर आयेंगे लिलिपुट

कानपुर नगर, अभिनेता एम.एम. फारूकी ऊर्फ लिलिपुट को सोनी सब के एक शो में कैमियो रोल मिला है। लिलिपुट जल्द ही वाइ.ए.आर.ओ. का टशन में नजर आयेंगे।लिलिपुट से पूछने पर उन्होंने बताया, ‘‘सब टीवी और वाइ.ए.आर.ओ का टशन के साथ काम करके काफी मजा आया। मैंने लंबे समय के बाद राकेश बेदी के साथ काम किया है। वह मेरे एक करीबी दोस्त भी हैं। मुझे नये कलाकारों से मिलने का मौका मिला और बेहद कम समय में ही हमारे बीच अच्छा रिश्ता बन गया। मुझे हर्षबर्द्धन का किरदार निभाकर मजा आया। पूरी टीम और खुद डायरेक्टर भी काफी दोस्ताना हैं और मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी नये शो में काम कर रहा था।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

12 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

14 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

16 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

20 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

20 hours ago