Categories: Crime

क्या कानपुर पुलिस खोलेगी कभी यह राज़, खुलासा या बाबूपुरवा थानाध्यक्ष ने निकाली खुन्नस

इब्ने हसन ज़ैदी।
कहते है की पुलिस अपने पर उतर आये तो कुछ भी कर गुजरती है। रस्सी को भी सांप में तब्दील कर सकती है। और शायद ऐसा ही किया कानपूर की पुलिस ने जिसने मासूम की हत्या के आरोप में एक निर्दोष छात्र को सिर्फ इसलिए जेल भेज दिया क्योकि आरोपी छात्र के पिता को आईना दिखाने की धमकी एक दरोगा दे रखी थी। मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र  में बीती २० तारीख को हुए मासूम रेहान हत्या काण्ड का है जिसकी जांच किदवई नगर पुलिस कर रही थी। इस जाँच का खुलासा बाबूपुरवा थानाध्यक्ष ए. के. सिंह ने किया और मोहित को हत्या अभियुक्त के तौर पर पेश किया तथा उसको जेल भेज दिया। इस संबंध में मोहित के परिजनों और उसके सहपाठियों ने आज प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता कर जो तथ्य सामने रखे उसके आधार पर थानाध्यक्ष बाबूपुरवा ही सवालो के कटघरे में खड़े दिखाई देते है।
आपको बताते चले कि रेहान हत्याकांडी की जाँच किदवईनगर पुलिस कर रही थी, इसी दौरान सर्किल के ही दूसरे थाने के एक थानेदार ने इस मामले अत्यधिक दिलचस्पी लेते हुए आनन फानन में मृतक रेहान के घर के पास रहने वाले एयर फ़ोर्स अधिकारी के बेटे मोहित को उठा लिया। परिजनों के अनुसार उसको थाने में रात रात भर भूखा प्यासा  कई दिनों तक रखा और रात रात भर उसके ऊपर टार्चर किया थर्ड डिग्री का इस्तमाल किया और उसके बाद उन्ही थानेदार  साहेब ने रेहान हत्या काण्ड का फर्जी खुलासा कर दिया।
हम आपको रेहान की हत्या के मामले में जिस मोहित को पुलिस ने जेल भेजा है के खुलासे पर प्रश्नचिन्ह लगाने के पूर्व खुलासा करने वाले थानाध्यक्ष का मोहित के परिवार से संबंध बताते चले। उसके पिता भगवान सिह सेगर एयर फ़ोर्स में अधिकारी है उनसे वर्तमान में थाना बाबूपुरवा में तैनात थानाअध्य्क्ष ए.के सिह वर्ष २०१४ में शहर के ही कोतवाली थाना क्षेत्र में एसएसआई के पद पर तैनात थे मोहित के पिता ने बताया कि उसी दौरान भगवान सिह सेगर जो आरोपी के पिता है का कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मामला हुआ जिसको निपटने के लिए एसएसआई के पद पर तैनात ए.के सिह ने आरोपी के पिता से 50 हज़ार रूपए की मांग की थी और कहा की जब रुपये दोगे तभी तुम्हारा काम हो सकेगा पिता द्व्रारा रुपये ना देने में असमर्थता जताई जिसके बाद तत्कालीन  एस एस आई महोदय ने एयर फ़ोर्स के अधिकारी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया जिसके बाद भगवान सिह सेगर ने सीओ एण्टी करप्शन की निहारिका शर्मा से घूस  मागने की शिकायत करी मामला विभागीय होने के चलते सीओ साहिबा ने एस एस आई साहब को जम कर लताड़ लगाई और एयर फ़ोर्स अधिकारी भगवान सिह सेगर का काम करने के लिए कहा ,इसके बाद भी एस एस आई साहब ने एयर फ़ोर्स अधिकारी  को आईना दिखाने की बात करते हुए उनसे बदला लेने की बात कही आखिरकार वर्तामान में बाबूपुरवा में तैनात एसओ एके सिह ने एयर फ़ोर्स अधिकारी से अपना बदला लेते हुए उसके  बेटे को हत्या जैसे जघन्य अपराध में आरोपी बना जेल भेज दिया जब कि पुलिस को इस मामले में हत्या प्रयुक्त आला क़त्ल भी बरामद नही कर पाई है

जिसको लेकर आरोपी मोहित के साथ पढ़ने वाले छात्र छात्राओं, परिजनों वा क्षेत्रिय लोगो के मिलकर कानपूर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की जिसमे परिजनों ने कहा की मोहित बेकसूर है पुलिसिया साजिस का शिकार हुआ सरकार से माँग की किसी और जांच ऐजन्सी द्वरा इस पूरी घटना की जांच कराई जाये और रेहान की नृशस हत्या करने वाले सलाखों के पीछे पहुँचे ।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

20 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

21 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

21 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

22 hours ago