राजेन्द्र केसरवानी व् दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
कानपुर 16/सितम्बर/16,प्रदेश पुलिस के मुखिया जवीद अहमद अक्सर अपने सार्वजानिक बयानों में अपने मातहत पुलिस कर्मियो को समझाते नजर आते है क़ि मकानों में कब्ज़ा कराने व् मकान खाली कराने जैसे मामलो से पुलिस को बचना चाहिए किन्तु मातहत है की अपनी कार्यप्रणाली सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे.जिससे अक्सर उत्तर प्रदेश पुलिस को शर्मसार होना पड़ता है.
ताजा मामला उस समय प्रकाश में आया जब रेल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिकोनिया पार्क के पास रहने वाले गुरदीप सिंह का घर का सामान उसके पडोसी द्वारा ताला तोड़कर घर के बहार कब्ज़ा करने की नियत से फेक दिया गया जब पीड़ित गुरदीप सिंह दबंग पडोसी की शिकायत करने थाने गया तो उल्टा पुलिस ने दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने बजाय पीड़ित को ही एक पक्षिय कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया वही पिछले तीन दिनों से पीड़ित घर का समान व् छोटे -छोटे तीन बच्चों और पत्नी के साथ पीड़ित को खुले आसमान के नीचे राते गुजार रहा है और रेल बाजार चौकी इंचार्ज रमेश यादव पीड़ित पर ही दबाव बना रहे है ।
वही पीड़ित गुरदीप सिंह की पत्नी का कहना है की पुलिस की कार्य प्रणाली ठीक नहीं है वह दबंगो का साथ दे रही है यदि हमें न्याय न मिला तो हम परिवार सहित अपने ऊपर मिटटी का तेल डालकर जान दे देंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलबाजार पुलिस की होगी पीड़ित गुरदीप सिंह के साथ सैकड़ो लोग मोहल्ले के भी है किन्तु पुलिस उनकी एक नहीं सुन रही है ।