Categories: Crime

त्योहारों के लिए तैयार है मऊ पुलिस

मऊ :इस वर्ष आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में विशेष सतर्कता बरतने हेतु पुलिस अधीक्षक मऊ शिव हरी मीना द्वारा,

  • 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 24 पुलिस उपाधीक्षक, 50 निरीक्षक, 250 उप निरीक्षक, 600 मुख्य आरक्षी, 1800 आरक्षी, 10 महिला उप निरीक्षक, 100 महिला आरक्षी, 50 यातायत आरक्षी , 30 वायरलेस आपरेटर, 50 सीसीटीवी कैमरा, 05 ड्रोन कैमरा, 04 बम डिस्पोजल स्क्वाड, 04 एण्टी सैबोटाज स्क्वाड, 02 बम स्क्वाड एवं बाहर से प्राप्त  06 कम्पनी पीएसी,  03 कम्पनी आरएफ,  को  अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह एवं जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में प्रभावी व्यवस्थापन किया गया है-
  • कस्बा मऊ के महत्वपूर्ण संवेदनशील क्षेत्रो में आने-जाने वालों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जो किसी भी गतिविधियों को कैमरे में कैद करेगा।
  • लगभग 150-200 जवान सादे वस्त्रों में त्यौहार के अवसर पर पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर अराजक तत्वों पर निगाह रखेंगे।
  • देहात क्षेत्र में 100 जवान सादे वस्त्रों में भ्रमणशील रहकर अराजक तत्वों पर निगाह रखेंगे।
  • ऐसे व्यक्ति जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है, उनपर गुप्तचर पुलिस एवं वैज्ञानिक माध्यमों से लगातार निगरानी रखते हुए उनके क्रिया-कलाप पर सतर्कता रखी गयी है।
  • लगभग 200  व्यक्ति जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं उन व्यक्तियों के नम्बरों की निगरानी सर्विलांस के माध्यम से की जा रही है।
  • नगर मऊ व देहात क्षेत्रों में भ्रमण के लिये क्विक रिस्पांस टीमों का गठन कर उन्हे सक्रिय कर दिया गया है, जिन्हे सभी एन्टी राइट एक्यूपेमेंट्स से लैस कर किसी भी हालत से निपटने का प्रषिक्षण प्रदान किया गया है।
जिले की पुलिस व् क्राइम ब्रान्च एवं बाहर से आए पीएसी के सहयोग से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण जनपद पुलिस व प्रशासन पूर्णतया कटिबद्ध है पर्व में किसी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद के सभी नागरिकों को आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोगी, समस्त समुदायों से अपील की गयी है, यदि किसी के द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव में विध्न डालने का प्रयास किया गया तो उसे बक्शा नही जायेगा चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जनपद की जनता, सम्भ्रान्त नागरिकों से विनम्र अपील की गयी है कि आगामी त्यौहारों को आपसी भाई-चारे के साथ में मिलकर सम्पन्न कराने हेतु पुलिस/प्रशासन की मदद करें आम जनता से यह भी अपील की गयी है कि उनके आस-पास या उनकी जानकारी में कोई ऐसा व्यक्ति है, जो इस त्योहार में अशांति पैदा कर सकता है उसकी जानकारी तत्काल जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक या जनपद केे अन्य अधिकारियो/स्थानीय थाने को दें ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके। हम सबका दृढ़ संकल्प है कि आगामी सभी त्यौहार सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारे के रुप में मनाया जायेगा।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

17 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

17 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

23 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

24 hours ago