कौशाम्बी के भरवारी नगर पंचायत में आज मो शहीद सिद्दीकी एवं मो फ़ैज़ी के नेतृ व्में मुस्लिम समाज के नव युवक व बुजुरग ने बी पाकिस्तान के आतंक वाद के खिलाफ कसबे भरवरी में 1.5 किलो मीटर जोरदार नारो के साथ पाकिस्तान होश में आओ का नारा जोरो पर कसबे में गूंजा और आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जुलूस पुलिश चौकी से पैदल नारो के साथ नया बाजार बस स्टॉप से होते हुए करारी रोड पहुँच कर नारा लगाते हुए देश की जनता को एक सन्देश पंहुचा
जहाँ पर करारी रोड के संकरो नागरिक जुलुस में शामिल होकर आतंकवादी के निर्दयी तरीके से हमारे देश के जवानो के ऊपर बम गोलो से हमलाकर उन्हें शहीद की गया है जिससे पुरे देश में आतंक वाद के ख़िलाफ़ पूरा हिंदुस्तान आक्रोश में आ कर जगह जगह नारे बाज़ी कर रहे है जिसमे कौशम्बी भरवारी कसबे से जिला कांग्रेस उपधायक्ष् मो सहिद सिद्दीकी के नेत्रेतवे में नवाज सरीफ का पुतला दहन करके अपना आक्रोश वेयकत किया जिसमे साथ प्रमुख रूप मुसस्लिम समाज ने मो सहिद सिद्दीकी डॉ कफील अहमद ,मुन्ना मिया ,सरीक मुजीब ,मो सलीम मो जसिर ,नवाब ईशा भैया जिम सरीफ ,तारीक़ जाहिद सेक्रो अन्ये लोग शामिल रहे जोलोश का समापन हुआ