Categories: Crime

मऊ के समाचार सजय ठाकुर के साथ, जाने किस अस्पताल में पड़ा है दवाओं का अकाल।

संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत

मऊ :घोसी कोतवाली अंतर्गत ग्राम मानिकपुर हड़हुंआ में दहेज के दानव ने बुधवार की भोर में 26 वर्षीया विवाहिता रीता देवी की बलि ले लिया। मृतका के भाई रामप्रवेश यादव ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मधुबन थाना के छतहरा निवासी रामप्रवेश यादव की बहन रीता का विवाह 21 नवंबर 2010 को मानिकपुर हड़हुंआ निवासी संजय यादव के संग हुआ। शादी के एक वर्ष बाद ससुराल पक्ष ने दो लाख रुपये एवं एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर रीता को प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। विवाहिता इसकी सूचना देती रही और कभी मायके तो कभी ससुराल आती जाती रही। हालांकि इस बीच उसने एक पुत्र को जन्म भी दिया। बहरहाल बात इतनी बढ़ी कि जून 2016 में मामला घोसी कोतवाली पुलिस के समक्ष आया। 30 जून को ससुराल पक्ष एवं विवाहिता के बड़े भाई श्यामसुंदर के बीच सुलह हुई। ससुराल पक्ष ने सारी बातें भूल जाने का वायदा किया। बुधवार की सुबह विवाहिता की संदिग्ध मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई रामप्रवेश ने बहन के शरीर पर मारपीट का निशान होने का हवाला देते हुए मंगलवार की रात उसे पीटे जाने और बुधवार की भोर में साजिश के तहत जहर दिए जाने से मौत होने का आरोप लगाया है। उसने मृतका के पति संजय, सास गीता देवी, तीनों ननद एवं रसूलपुर निवासी गुड्डू यादव को नामजद किया है। तहसीलदार सूर्यभान गिरी, नायब तहसील जावेद अंसारी एवं कोतवाल विश्वजीत सिंह ने पूछताछ के साथ ही मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने 498a,304b,3/४dpएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्कूली वाहन के नीचे आने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर में बुधवार की अपराह्न लगभग 1 बजे अपने ही स्कूल वाहन की चपेट में आने से नर्सरी की छात्रा छह वर्षीया नव्या की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने वाहन व चालक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामपुर गांव निवासी देवेंद्र की छह वर्षीया बेटी स्थानीय चट्टी स्थित सदगुरु निखिलेश्वरानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। बुधवार की अपराह्न स्कूल वाहन टाटा मैजिक को लेकर चालक मुहम्मद अफरोज छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने गया। रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर के बच्चों को गांव में उतारने के बाद वह गाड़ी को बैक कर रहा था कि उसी समय नव्या वाहन के पहिए के नीचे आ गई। इस हादसे में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों को खबर मिलते ही उनमें कोहराम मच गया। मृतका के पिता ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद वाहन व चालक को भी अपनी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। नव्या की मौत के बाद से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 279,304A लगाकर चलान कर दिया

व्यापारियों ने विधायक को घेरा
मऊ :चिरैयाकोट थाने के समीप 22 मार्च को हुए विनोद सेठ की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा बवाल किए जाने की घटना में पुलिस बाजार के व्यवसायियों को फर्जी ढंग से फंसा रही है। यह आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने सपा विधायक बैजनाथ पासवान के आवास का घेराव किया। आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस पर कई संगीन आरोप भी लगाए। कहा कि अपनी कमी छिपाने के लिए पुलिस व्यापारियों को फंसा रही है। विधायक से मांग किया कि व्यापारियों का नाम फर्जी मुकदमे से बाहर किया जाए। थाने के समीप 22 मार्च को हीरो एजेंसी के संचालक विनोद सेठ को डी-9 गैंग के धर्मेंद्र सिंह व अन्य बदमाशों ने एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार पहिया वाहन में ही निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद कस्बे के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। इसमें थाने पर जमकर जहां पथराव हुआ था, वहीं सरकारी रोड़वेज भी फूंकी व तोड़ी गई थी। कई दिनों तक पूरा कस्बा छावनी में तब्दील रहा था। इस हत्याकांड में पुलिस ने कुछ नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को स्थानीय पुलिस द्वारा कस्बे के व्यापारियों को फर्जी ढंग से मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष शिवचंद गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने विधायक बैजनाथ पासवान के आवास का घेराव किया। आरोप लगाया कि पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए व्यापारियों को फर्जी ढंग से हत्या के मुकदमें में फंसा रही है। व्यापारियों ने कहा कि विधायक इस मामले में हस्तक्षेप करें और गलत ढंग से फंसाए जा रहे व्यापारियों का नाम मुकदमे से बाहर निकलवाएं।
आजम का पुतला फूंक जताया विरोध
मऊ : भारतरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां द्वारा अर्मादित टिप्पणी किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल रहा। जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाल निकेतन तिराहे पर आजम खां का पुतला फूंक कर विरोध जताया। दूसरी ओर प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने आर्य समाज के प्रधान रहे रामचंदर सिंह के आवास पर पहुंच कर संवेदना जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान किया। इस दौरान गाजीपुर तिराहे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने कहा कि किसी भी महापुरुष के संदर्भ में अमर्यादित टिप्पणी को भाजपा कार्यकर्ता सहन नहीं करेंगे। प्रदेश के कबीना मंत्री द्वारा इस तरह का बयान दिया जाना निंदनीय है। आजम खां ने लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया है। इसे प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आजम द्वारा इस तरह की हरकतें की जा रही हैं।भारतरत्न भीमराव अंबेडकर पर ओछी मानसिकता के साथ टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, विजय नरायन शर्मा, आंदोलन समिति क्षेत्रीय सह प्रभारी अरिजीत सिंह, डॉ. सीता राय, श्रीभगवान गुप्त, रामाश्रय मौर्य, कवल गिरि, बृजेश सोनकर,विजय राजभर, अशोक राजभर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संविदा कमिर्यों ने उठाई समान वेतन की आवाज
ऊ : अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़़े संविदा कर्मियों ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वे नियमितिकरण, ग्रेड-पे, सामाजिक सुरक्षा व समान कार्य व समान वेतन की मांग कर रहे थे। संगठन के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 से हम अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं किंतु शासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जुड़े होने के बावजूद हमें मानदेय पर रखा गया है। संगठन के मंत्री अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। आंदोलन के तहत निर्णय लिया गया है समस्त संविदा कर्मचारी केवल इमरजेंसी छोड़कर कोई कार्य नहीं करेंगे। सरकार ने फिर भी मांगे नहीं मानी तो 9 सितंबर से सभी आकस्मिक सेवाएं बाधित कर दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ. शैलजाकांत, रवींद्रनाथ, डॉ. अंजनी कुमार, डा. अतुल, डा. रामदास, डा. बृजेश सिंह, डा. मिथिलेश सिंह, डा. मधु राय,आदि मौजूद थे। प्रदर्शन की समाप्ति पर सीएमओ को मांग पत्र सौंपा गया।
सीएचसी-पीएचसी में दवाओं का अकाल
मऊ : जिला अस्पताल में भले मरीजों को इलाज हो जाता है किंतु पीएचसी व सीएचसी में गंभीर मरीजों को कभी नहीं देखा जाता है। हमेशा उन्हें रेफरल अस्पताल की तरह उपयोग किया जाता है। अस्पतालों में भी मरीजों को राहत देने के बदले सीधे प्राइवेट हास्पिटल में रेफर कर दिया जाता है। यहां पर जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल के अलावा छह सामुदायिक एवं चार प्राथमिक अस्पताल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 36 नए अस्पताल स्थापित किए गए हैं। मानक के अनुरुप हर प्राथमिक अस्पतालों में लैब एवं एक्सरे मशीन रहनी चाहिए, पर बहुत कम पीएचसी में उक्त सुविधा है। यहां तक कि मरीजों को मरहम पट्टी तक के लिए तरसना पड़ता है।
मऊ जिले का मधुबन बनेगा नगर पंचायत
मऊ  :जिले का मधुबन बनेगा कल नगर पंचायत,प्रस्ताव पर कल लगेंगी मुहर यू पी कैबिनेट की अहम बैठक कल अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सुबह 10.30 बजे होंगी बैठक,घोषणा मऊ का मधुबन बनेगा नगर पंचायत
सिपाही को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हुई मौत।
मऊ के हलधरपुर थाना पर ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल कोआज रात लगभग 9:15 बजे एक अज्ञात वाहन थाने के सामने ही रौंद कर हुआ फरार  मौके पर ही सिपाही की मौत
pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

15 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

16 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

18 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago