Categories: Crime

मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ

ज्ञात लोगो ने मारपीट कर किया घायल

मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के तिलसवा गांव निवासी एक व्यक्ति को शुक्रवार दोपहर में करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। उक्त गांव के इंदल सिंह 55 वर्ष दोपहर को आवश्यक कार्य से बाजार जा रहे थे कि पुनर्जी के पास पीछे से तीन मोटर साइकिलों पर सवार आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर ताबड़तोड़ मारना पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंचे लोगों ने इंदल सिंह को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित पक्ष से घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। इधर घटना से परिवारीजन बहुत डरे सहमे हैं, तथा पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है। लोग एक दूसरे से मारपीट का कारण जानने में लगे हैं।


मृतक के घर पहुंच दी आर्थिक सहायता-बसपा प्रदेश अध्यक्ष व् प्रत्यासी सदर मनोज राय

मऊ : नगर के मुहल्ला खालास उत्तर टोला कोल्हाड़ निवासी सुरेश राजभर का 35 वर्षीय पुत्र अशोक राजभर की असामयिक मृत्यु पर शुक्रवार की सुबह बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर पीडित के घर पहुंचे। इसकी सूचना गुरुवार को चकमेहदी में चल रही बसपा की बैठक में सदर प्रत्याशी मनोज राय ने दी थी। बैठक में विलंब होने के चलते प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को पीडित के घर पहुंचे तथा प्रदेश अध्यक्ष व सदर प्रत्याशी ने 25 हजार की आर्थिक सहायता करते हुए परिजनों को सात्वना दी उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी मनोज राय स्थानीय स्तर पर सदैव आपके बीच रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष को अपने बीच पाकर गमजदा परिवार बिलख उठा। सांत्वना देते हुए मनोज राय ने भी संभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर शसुद्दीन राईन, मदन राम, भीम राजभर, विजय बहादुर पाल, मिट्ठू राजभर, भरत राजभर, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, शेखर पांडेय, राजविजय आदि उपस्थित थे

जमानत हुई निरस्त, हत्यारोपी गए जेल

मऊ: जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार की अदालत में हलधरपुर थाना क्षेत्र में बब्बन सिंह की हत्या के मामले में चल रहे विचारण के दौरान गवाह वादी की जिरह न करने के कारण दो आरोपियों हरिशंकर सिंह व तेज प्रताप सिंह पिता पुत्र का पूर्व जमानत आदेश न्यायालय द्वारा निरस्त कर जेल भेज दिया गया। हलधरपुर थाना क्षेत्र के अइलख गांव निवासी बब्बन सिंह की जमीनी विवाद के कारण गत 2 जनवरी 2016 को गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस मामले के वादी मृतक के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह का बयान न्यायालय में कराया गया था। आरोपीगण के आवेदन पर उसे पुन: परीक्षण क लिए न्यायालय द्वारा तलब किया गया था। इस मामले में कुल पांच आरोपी हैं। तीन आरोपियों की जिरह उनके अधिवक्ता फतेहबहादुर सिंह द्वारा पूरी कर ली गई। दो आरोपीगण पिता पुत्र हरिशंकर सिंह व तेजप्रताप सिंह निवासी अइलख की तरफ से जिरह नहीं की गई। 8 व 9 सितंबर को आरोपीगण को न्यायालय द्वारा जिरह का अवसर दिया गया। जिला जज ने आरोपीगण की तरफ से जिरह न किए जाने के कारण उनकी जमानत अर्जी निरस्त कर जेल भेजने का आदेश दिया। जिला जज के कोर्ट मुहर्रिल अशोक कुमार ने उनका वारंट बनाकर न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया।

बसपा कार्यकर्ताओ को टिप्स

मऊ :मधुबन तहशील क्षेत्र के कुचाई इनामीपुरा स्थित एक निजी स्कुल में पूरे बिधान सभा क्षेत्र से इकठ्ठा नौजवानों का बसपा के तत्वाधान में बैठक हुई मुख्य अतिथि राजीव कुमार(राजू) जिलाध्यक्ष मऊ ने कहा कि आज युवा बसपा के साथ इतनी मजबूती से चल रहा है कि आने वाला 2017 चुनाव में प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने से कोई नही रोक सकता लोग सरकार के आतंक व् भ्र्ष्टाचार से ऊब चुके है वही क्षेत्रीय विधायक उमेश चन्द पांडे के पुत्र व् युवा बसपा नेता शेखर पांडे ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ते कानून ब्यवस्था व् भ्र्ष्टाचार से जनता ऊब चुकी है बसपा को लोग बिकल्प के रूप में ले रहे है इतनी भारी संख्या में जुटे नौजवान साबित करते है कि बसपा को इस क्षेत्र में जितने से कोई नही रोक सकता बैठक के उपरांत सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर बिधान सभा अध्यक्ष सुबाष चंद संचालन पुर्व जिला पंचायत सदस्य नन्हे चौधरी ने किया


चोरी करते समय पकड़ाया चोर

मऊ : कोपागंज में अविनाश कुमार निवासी आटेपुरा इंदारा को जमीन बेरुकी निवासी योगेश सिंह के घर चोरी करते समय पकड़ लिया गया स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।

कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

मऊ :दोहरीघाट पुलिस द्वारा दुबौली के पास राजेश चौहान निवासी मोहम्मदपुर दुबौली के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। उसका संबंधित धारा में चालान कर दिया गया।

डायजापाम के साथ दो गिरफ्तार

मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने गुरुवार की शाम सुरहुरपुर के पास भोला व आशीष के पास से तीन-तीन सौ ग्राम डायजापाम बरामद किया। उप निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ने हमराही के साथ भ्रमण के दौरान उन्हें पकड़ा।

मऊ :नगर कोतवाली पुलिस द्वारा आशीष, अमित, हकीम, अभिमन्यु, रामनाथ व बबलू को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago