Categories: Crime

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ

शिक्षामित्रों को समायोजन से पहले मिले मानदेय

मऊ : संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी रामकवल यादव ने कहा कि जब तक शिक्षा मित्रों का समायोजन नहीं होता है।

तब तक शिक्षामित्रों को 12 माह का 30 हजार के हिसाब से मानदेय दिया जाए अन्यथा संघर्ष के लिए हमें बिगुल फूंकना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने पहले संघर्ष किया है वैसे आगे भी आंदोलन करेंगे राज्य सरकार प्राथमिक विद्यालयों के स्नातक शिक्षा मित्रों को उसी तरह समायोजित करे। जैसा पहले किया था। प्रदेश में शिक्षा मित्रों की संख्या काफी है स्नातक उपाधि वाले शिक्षा मित्रों को अभी तक लाभ दिया जा रहा है इंटरमीडियट उपाधि के शिक्षा मित्र भी अब स्नातक हो गए है। इसलिए इन्हें समायोजित करना जरूरी है

बीएसएफ जवान के घर से लाखों का माल चोर ले हुए फरार

मऊ : नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान मुहल्ले में एक बीएसएफ जवान जंगबहादुर यादव पुत्र रामसरन यादव के घर रात में सोए परिजनों पर किसी जहरीली गैस का स्प्रे मारकर उन्हें बेहोश कर दिया और फिर जंगले में हाथ डाल अंदर से बंद दरवाजा खोल लाखों का माल समेट ले गए। चोरों ने फिल्मी स्टाइल में इस घटना को अंजाम दिया
जंगबहादुर बीएसएफ के जवान हैं और जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। घर पर उनकी पत्नी और दो बेटे और एक भतीजा रहते हैं। तीनों लड़के यहीं शहर के विद्यालयों में पढ़ते हैं। रविवार की रात में उनकी पत्नी लड़कों को भोजन आदि कराने के बाद दरवाजा बंद कर सो गई। सुबह उनके बेटे आशुतोष ने बताया कि रात में किसी समय चोर पहुंचे और खुले जंगले से सोए परिजनों की ओर किसी जहरीली गैस का स्प्रे छिड़क दिया। इससे कमरे में सोए सभी मां-बेटे बेहोश हो गए। इसके बाद संभवत: चोरों ने जंगले में हाथ डालकर दरवाजे की सिटकनी खोल दी और अंदर प्रवेश कर गए इसके बाद उन्होंने सोई गृहस्वामिनी के तकिए के नीचे से मोबाइल चुरा ली। लड़कों के स्कूल बैग से किताब-कापियां बिखेर दिए एक बड़े बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के गहने ले लिए उनके हाथ गृहस्वामिनी के पर्स में रखे दो हजार रुपये नकदी भी लगे आगामी महीनों में जंगबहादुर के साली की शादी तय है। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी के लिए खरीदे गए गहने भी यहीं रखे थे जो चोरों ने उड़ा दिए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना से सदमे में आई गृहस्वामिनी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

1 day ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

1 day ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago