Categories: Crime

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ

शिक्षामित्रों को समायोजन से पहले मिले मानदेय

मऊ : संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी रामकवल यादव ने कहा कि जब तक शिक्षा मित्रों का समायोजन नहीं होता है।

तब तक शिक्षामित्रों को 12 माह का 30 हजार के हिसाब से मानदेय दिया जाए अन्यथा संघर्ष के लिए हमें बिगुल फूंकना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने पहले संघर्ष किया है वैसे आगे भी आंदोलन करेंगे राज्य सरकार प्राथमिक विद्यालयों के स्नातक शिक्षा मित्रों को उसी तरह समायोजित करे। जैसा पहले किया था। प्रदेश में शिक्षा मित्रों की संख्या काफी है स्नातक उपाधि वाले शिक्षा मित्रों को अभी तक लाभ दिया जा रहा है इंटरमीडियट उपाधि के शिक्षा मित्र भी अब स्नातक हो गए है। इसलिए इन्हें समायोजित करना जरूरी है

बीएसएफ जवान के घर से लाखों का माल चोर ले हुए फरार

मऊ : नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान मुहल्ले में एक बीएसएफ जवान जंगबहादुर यादव पुत्र रामसरन यादव के घर रात में सोए परिजनों पर किसी जहरीली गैस का स्प्रे मारकर उन्हें बेहोश कर दिया और फिर जंगले में हाथ डाल अंदर से बंद दरवाजा खोल लाखों का माल समेट ले गए। चोरों ने फिल्मी स्टाइल में इस घटना को अंजाम दिया
जंगबहादुर बीएसएफ के जवान हैं और जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। घर पर उनकी पत्नी और दो बेटे और एक भतीजा रहते हैं। तीनों लड़के यहीं शहर के विद्यालयों में पढ़ते हैं। रविवार की रात में उनकी पत्नी लड़कों को भोजन आदि कराने के बाद दरवाजा बंद कर सो गई। सुबह उनके बेटे आशुतोष ने बताया कि रात में किसी समय चोर पहुंचे और खुले जंगले से सोए परिजनों की ओर किसी जहरीली गैस का स्प्रे छिड़क दिया। इससे कमरे में सोए सभी मां-बेटे बेहोश हो गए। इसके बाद संभवत: चोरों ने जंगले में हाथ डालकर दरवाजे की सिटकनी खोल दी और अंदर प्रवेश कर गए इसके बाद उन्होंने सोई गृहस्वामिनी के तकिए के नीचे से मोबाइल चुरा ली। लड़कों के स्कूल बैग से किताब-कापियां बिखेर दिए एक बड़े बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के गहने ले लिए उनके हाथ गृहस्वामिनी के पर्स में रखे दो हजार रुपये नकदी भी लगे आगामी महीनों में जंगबहादुर के साली की शादी तय है। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी के लिए खरीदे गए गहने भी यहीं रखे थे जो चोरों ने उड़ा दिए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना से सदमे में आई गृहस्वामिनी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: UP

Recent Posts

करेलाबाग में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मॉर्निंग रेड, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अबरार अहमद प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों…

12 hours ago

मेजा में भीषण सड़क दुघर्टना, अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन छात्राओं को रौंदा, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, मौके पर लोगों की लगी भीड़

तारिक खान मेजा, प्रयागराज। मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर…

12 hours ago

हाई कोर्ट के फैसले के बाद बोले सिद्धरमैया ‘जितनी भी साजिश हो, उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लडूंगा, इस्तीफा नही दूंगा’

ईदुल अमीन डेस्क: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ज़मीन मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फ़ैसले…

14 hours ago

ज़मीन आवंटन मामले में कर्णाटक हाई कोर्ट ने ख़ारिज किया सिद्धरमैया की याचिका, कहा ‘जांच ज़रूरी है’, भाजपा ने माँगा सीएम से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस याचिका को ख़ारिज कर…

15 hours ago