Categories: Crime

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ

शहीदों की याद में निकला कैंडिल मार्च
मऊ : जम्मू-कश्मीर के उड़ी आर्मी बेस कैंप पर आतंकी हमले में शहीद सैनिको की याद में कोपागंज कस्बा से सटे काछीकला प्राथमिक विद्यालय से हिकमा चट्टी तक कैंडिल मार्च निकाला गया। भाजपा युवा मोर्चा के दिव्येंदु राय ने कहा कि भारत की बढ़ती ताकत से पाकिस्तान घबरा गया है इस तरह कायरतापूर्ण घटना को अंजाम देरहा है अब समय आ गया है पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए

बारिश के बावजूद गाव में पहुंचा प्रशासन किया समस्याओं का समाधान

मधुबन (मऊ) : जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित प्रशासनिक टीम ने तेज बारिश के बीच भी चयनित गांवों में भूमि,मार्ग व वरासत के मामलों का निराकरण किया। क्षेत्र के ढंड़वल पटरांव में उप जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे व सीओ आनंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने चकरोड पर अवैध कब्जा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और वरासत के मामले को हल कराया। इसी प्रकार तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता और प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने क्षेत्र के अम्मा भेलउर में ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच तीन संपर्क मार्ग के विवाद और खलिहान पर अतिक्रमण के मामले को पैमाइश और मान मनौव्वल के द्वारा हल कराया। वरासत के 10 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान लेखपाल, राजस्व निरीक्षक भी उपस्थित थे।

कच्ची मकान की दीवार गिरने से दो बालिकाएं हुई घायल- हालत गंभीर

खुरहट (मऊ ): शनिवार की शाम लगभग पांच बजे गोपालपुर गांव निवासी कैलाश राम की 9 वर्षीय सोनम व 12 वर्षीय रानी घरेलू कामों में व्यस्त थीं। इसी बीच घर में चार फीट ऊंची करकट रखी मिट्टी की दीवार ढह गई। दोनों बेटियां उसमें दब गईं। आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी दौड़कर पहुंचे। मलबा हटाकर लड़कियों को निकाला गया। दोनों गंभीर रूप से घायल थीं। तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया गया। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: UP

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

17 hours ago