Categories: Crime

मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ

घोसी सांसद व कई राजनीतिक दलों के साथ ही पालकी सोशल ग्रुप ने भी किया पत्रकारों का समर्थन

मऊ में पत्रकारों पर अनावश्यक मुकदमें दर्ज होने पर राजनितिक खेमों में भी हलचल मचा दिया हैं । कई लोगों ने फोन करके पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिलाने की बात कहीं हैं । वहीं मऊ के घोसी सांसद ने भी समर्थन देते हुए बताया की हम पत्रकार भाइयों के साथ हैं हमें जो भी करना होगा हम मऊ के पत्रकार भाइयों के लिए करेंगे ।

सांप के काटने से महिला की मौत

मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में बीती रात गोइठी (उपला) निकालते समय मंजू पत्नी दिलिप राजभर को जहरीले सांप ने काटा। आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर में भर्ती कराए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी । मौत की खबर लगते ही परिजनों सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी  ।

दो ऐंठनबाज दरोगा हुए लाइन हाजिर

मऊ :  जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक नागरिक पुलिस राम सजन नागर थाना चिरैयाकोट व प्रशिक्षणाधीन उप निरीक्षक रुस्तम  खां थाना कोपागंज को पुलिस लाईन में स्थानांतरित किया गया है।

11 हजार बोल्टेज का तार टूटकर गिरा, युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

मऊ :  मधुबन थाना क्षेत्र के तिनहरी गांव में गुरूवार की शाम आठ बजे के करीब 11 हजार का तार टूटकर संतोष कुमार पुत्र गोरख के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुबन मऊ मार्ग को जाम कर दिया ।

ताला तोङकर लाखो की चोरी

मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र के बकुचीडाड़ी डीह गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दरवाजा पर लगा ताला तोड़कर लगभग एक लाख के सामान सहित पांच हजार रुपये नकदी लेकर चंपत हो गए।

बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने किया प्रदर्शन

मऊ : कोपागंज बिजली विभाग व ठेकेदारों द्वारा सड़कों के किनारे नए विद्युत पोल लगाने के साथ केबल लगाया जा रहा है। नगर के शीतला मंदिर के पास रखे आधा दर्जन से अधिक छोटे-बड़े ट्रांसफार्मरों से नगर के विभिन्न मुहल्लों में विद्युत केबिल से बिजली देने का विभाग का यह कदम काफी खतरनाक हो गया है। हालत यह है कि बिजली के खंभे पर लगे केबल आए दिन स्पार्क करते रहते हैं। इससे गुस्साए क्षेत्रीय नागरिकों ने गुरुवार को वहां एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन किया।

एआरटीओ प्रशासन ने 10 आटो को किया सीज

मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना में एआरटीओ प्रशासन ने राम सिंह यादव के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चला कर गुरुवार को मुहम्मदाबाद गोहना व चिरैयाकोट से बिना परमिट के दस आटो को सीज कर स्थानीय थाने को सौंपा।

नगर पंचायत बनने की खुशी में लोगों ने बांटी मिठाइयां

मऊ : मधुबन बाजार को नगर पंचायत बनाने की घोषणा को कैबिनेट द्वारा गुरुवार को हरी झंडी देते ही पूरे बाजार में हर्ष व्याप्त हो गया। बाजारवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने जगह-जगह मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया।
pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago