अध्यक्ष राजबहादुर और मंत्री पद पर दशरथ हुए विजयी
वाराणसी-विकास भवन के सभागार मे उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ।चुनाव कार्यक्रम चुनाव अधिकारी महासंघ अध्यक्ष राम चन्द्र गुप्ता व सह चूनाव अधिकारी महासंघ के जिला मंत्री विजय कुमार श्रीवास्तव,विशिष्ट चुनाव अधिकारीमंडल मंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासंघ ओमप्रकाश पटेल,व कार्यवाहक अध्यक्ष महासंघ रामबदन यादव की निगरानी मे शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ चुनाव कुल दस पदो के लिए कराया गया
जिसमे अध्यक्ष पद पर राजबहादुर 49 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी फरमान अली को सात मतो से मात देते हुए विजयी रहे वही मंत्री पद के लिए दशरथ कुल 54 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अनिल पाण्डेय को 16 मतो से पछाड़ते हुए विजयी रहे। एक मत अवैध रहा।इसी क्रम मे अन्य पद कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर मों0अतहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष-सिकन्दर,उपाध्यक्ष-सुधाकर शमा,संयुक्त मंत्री- श्री नारायण ,संगठन मंत्री-भागवत यादव,प्रचार मंत्री -अनन्त लाल,कोषध्यक्ष- हरिहर सिंह आॅडिटर -संजय पाण्डेय निर्विरोध चुने गये।
बिमित फसलो का मुआवजा पहले मिलेगा
वाराणसी-जिला कृषि अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि हाल ही मे जनपद मे आयी गंगा के बाढ़ की ़त्रासदी मे काशी विद्यापीठ, चिरयीगांव, चोलापुर,आराजी- लाइन के कुल 150 गांवो की 7000 हेक्टेयर की फसलें जलमग्न रही।गंगा की बाढ़ से शहर मे सब्जी की व ग्रामीण क्षेत्रो मे धान व तेलहन की अधिकांश फसलें प्रभावित हुई है जिन किसानो ने दस अगस्त तक अपनी फसलो का बीमा कराया है अगर उनकी पचास फीसदी से अधिक की फसलो की क्षति हुई है तो उन्हे पचीस फीसदी मुआवजा शुरूआत मे ही मिलेगा क्षतिपुर्ति का आंकलन करने के लिए लेखपालो व बिमा कम्पनियो को लगाया है आंकलन के आधार पर ही पचीस फीसदी की क्षतिपूर्ति का अदायगी किया जायगा इस सर्वे मे बीस से पचीस दिन का समय लग सकता है पर वर्तमान समय मे लेखपालो के हड़ताल के चलते समय और भी लग सकता हैसूबे की सरकार नेे मुआवजा के मामले मे फसलो का 58000रूपये प्रति हेक्टेयर और सब्जी का 7.0000से 80000रूपये प्रति हेक्टेयर देने का निर्णय लिया हैप्रदेश सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति मे राज्य व केन्द्र सरकार दोनो की सहभागिता होती है। श्री सिंह ने बताया कि अभी बिमित फसलो के मुआवजे की अदायगी प्रधान मंत्री बीमा योजना के अन्तर्गत ही किया जा रहा है क्षतिपूर्ति ेका आंकलन करने के लिए 30से 40 टीमे लगायी गयी है हर न्याय पंचायत मे एक टीम कार्य करेगी आंकलन सर्वे के एक माह के भीतर अदायगी कर दिया जायगा।
लेखपालो का धरना सत्रहवें दिन भी जारी
वाराणसी-अपनी छ; सूत्रीय मांगो को लेकर अड़े लेखपालो ने अपने अनिश्चित कालीन धरने के क्रम मे गुरूवार को सत्रहवे दिन भी धरना जारी रखा। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बेचई सिंह यादव ने कहा कि हड़ताल का आज सत्रहवां दिन है पर धरनास्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुधि लेने नही आया सरकार कर्मचारियो के प्रति उदासीन हो गयी वक्ताओ ने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे पुरी नही हो जाती तब तक हमारा यह धरना जारी रहेगा अध्यक्षता बेचई सिंह यादव ने तथा संचालन मुरारी मिश्रा ने किया धरने मे प्रमुख रूप से उमाशंकर सिंह, सन्तांेष लाल,लल्लन सिंह,देव नारायण यादव, अवधेश सिंह दिवाकर उपाध्याय,सुरेन्द्र मौर्य ,केशव लाल,शिवशंकर चैबे,मंगला सिंह,छेदी श्रीवास्तव,सतीष चन्द्र मिश्रा,रविन्द्र सिंह, अनूप श्रीवास्तव,शीतला पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।