अंजनी राय
बलिया : बात बात में हड़ताल और वेवजह सड़क जाम कर आम जनजीवन को अपनी राजनीति की वेदी पर चढ़ाकर अस्त व्यस्त करने वालों के लिये अब बुरी खबर है । पुलिस अधीक्षक बलिया प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर अब बलिया पुलिस ऐसे लोगो और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जाम लगाकर राजनीति चमकाने वालो हो जाओ होशियार ,अब बलिया पुलिस तुम को जेल पहुँचाने के लिये है तैयार ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले 31.08.2016 को थाना रसडा क्षेत्र के गढिया पावर हाउस के सामने कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति के बिजली कटौती को लेकर लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम कर दिया गया था। सुरेन्द्र चैहान पुत्र कपिल देव चैहान साकिन अतरौली थाना नगरा बलिया के नेतृत्व में 60-65 अज्ञात लोगों द्वारा बिजली कटौती को लेकर गढिया विद्युत उप केन्द्र के सामने ट्रैक्टर ट्राली बांस बल्ली आदि लगाकर पुरी तरह से मार्ग अवरुद्ध कर दिया था तथा वाहनो एवं एम्बुलेन्स की लम्बी कतार लग गयी थी, सूचना मिलने पर उ0नि0 देवीलाल चैहान मय हमराह जो पहले से क्षेत्र में मामूर थे मौके पर पहुच कर देखा तो राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर काफी लम्बी लाईन लगी थी लोगो को काफी समझाया गया तो लोग बात मानने को तैयार नही थे तब क्षेत्राधिकारी/तहसीलदार रसडा को जरिये दूरभाष सूचना दिया गया, मौके पर पहुच कर काफी समझाया गया लेकिन सुरेन्द्र चैहान व अन्य 60-65 लोगों द्वारा बात नही मानी गयी, समय 13.40 बजे से 14.50 तक पुरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्रदर्शनकारियों के कब्जे मे था जिससे आम जन मानस अन्यन्त प्रभावी हुए। जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया गया बडी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया तथा आवागमन सूचारु रुप से चालू कराया गया। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध थाना रसडा पर मु0अ0सं0 682/16 धारा 143, 341 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्तों की तलाश जारी है।