Categories: Crime

हे भगवान, कौन है ये पापी जो बार बार हनुमान मठिया में कर रहा है चोरी का प्रयास

फारूख हुसैन
पलिया कलां  (खीरी)=पलिया कलां के सबसे प्रतिष्ठित हनुमान मठिया मंदिर  पर तीन बार चोरी होने के बाद चौथी बार चोरी करने का प्रयास किया गया ।मौके पर पहुँचे  सीओ ने कहा कि किसी प्रतिष्ठित मंदिर में  चोरी की  वारदात होना कोई छोटी मोटी बात नहीं  बल्कि  यह गंभीरता का विषय है इसमें ध्यान न देना बहुत ही गलत होगा एक मैं ही नहीं वरन्  सभी को इस बात पर ध्यान देना होगा। क्योंकि इलेक्शन नजदीक हैं और कुछ भी हो सकता है।
पलिया के सबसे प्रतिष्ठित मंदिर हनुमान मठिया में एक फिर से चोरी  का प्रयास कोई बड़ी वारदात की ओर इशारा कर रहा है। बीते दिन हनुमान मठिया मंदिर में तीन बार चोरी होने के बाद एक बार फिर चोरी का प्रयास किया गया जिससे मंदिर के सेवादार बहुत ही आक्रोशित हो गये हैं। उनका कहना कि आखिर मंदिर में कौन चोरी कर रहा है यह कोई साधारण चोरी नहीं है बल्कि कोई सोची समझी साजिश है। उनका कहना है कि पुलिस अपना कार्य ईमानदारी से नहीं कर रही है। इससे पहले दो माह पूर्व भी मंदिर के दान पात्र से सारा रूपया पैसा चोरी हो गया था। जबकि मंदिर के पड़ोस में  हमेशा सिपाहियों की ड्यूटी लगी रहती है इसके बावजूद चोरी होना सोचने पर मजबूर कर रहा है । व्यापारी प्रतिनिधि रवि गुप्ता  को जब यह पता लगा कि मंदिर में एक बार फिर से चोरी का प्रयास किया गया और सेवादार आक्रोशित हो गये हैं तो मामले की नजाकत को देखते हुए उन्होंने तुरंत ही पलिया कोतवाली सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर सीओ ब्रज लाल यादव ने मौके का जायजा लिया। पलिया सीओ ने कहा कि यह कोई सोची समझी साजिश नहीं है  बल्कि यह सब आने वाले चुनावों की गर्दिश के कारण हो रहा है राजनीति में क्या से  क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है इसलिए इस विषय पर ध्यान देना आवश्यक हो गया है और हमें अपने दिमाग से यह सब निकाल देना जरूरी हो गया है कि हम किसी को बिना सबूत के दोष दे , इसलिए हमें सतर्क हो जाना चाहिए। मंदिर में  हमें अब सीसीटीवी कैमरे  लगाना आवश्यक हो गया है और उसमें जो भी मदद की आवश्यकता हो वह मैं देने के लिए तैयार हूँ। ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रदीप से ड्यूटी  के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह ड्यूटी के वक्त कहीं नहीं गया था और सुबह चार बजे जाने के समय तक सबकुछ ठीक था। फिलहाल जो भी हो इस पर सही तरह से तफ्तीश की जायेगी और चोर को जल्द  से जल्द पकड़ा जायगा ।
pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago