कुलदीप
गाजियाबाद। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने बार फिर अपने मुंह से विवादित बयान दे डाला। इस बार उनका विवादित बयान डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर है। गाजियाबाद में आजम खां ने कहा है कि पूरे प्रदेश में सिर्फ एक आदमी की मूर्ति लगी हुई है जो हाथ का इशारा करके खड़े हैं और हर समय कहते हैं कि यह खाली प्लॉट मेरा है।
गाजियाबाद में आजम खां ने बीएसपी को घेरा
गाजियाबाद में आजम खां ने एक कार्यक्रम के दौरान बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे सूबे एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है। वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं। मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है।
सीएम अखिलेश भी थे मौजूद
मजे की बात यह है कि जिस समय आजम खां ने यह बातें कहीं उस समय सीएम अखिलेश यादव भी मौके पर मौजूद थे। आजम वहां आगामी विधानसभा चुनाव पर आने वाली चुनौतियों पर विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर अयोध्या, मथुरा और काशी समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है।
आला हजरत हज हाउस का उद्घाटन2005 में मुलायम ने किया था शिलान्यास
राज्य सरकार ने चार एकड़ जमीन पर इस हज हाउस के निर्माण पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 2005 में हज हाउस का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। सोमवार को उनके बेटे और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 11 साल बाद गाजियाबाद में हज हाउस का उद्घाटन किया।