Categories: Crime

बलिया – विभिन्न थानों में की गयी पुलिस द्वारा कार्यवाही

अखिलेश सैनी
दिनांक 29.09-2016 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 02 अभियुक्तो को धारा 151 द0प्र0स0 में तथा 34 पुलिस एक्ट में 02 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग

थाना भीमपुरा

दिनांक 28.09.2016 समय 09.20 बजे अभियुक्त संजय सिंह पुत्र स्व0 अनिरूद्व सिंह सा0 लोहटा पचदौरा थाना भीमपुरा बलिया द्वारा वादिनी का बांह पकड़ लेना व गाली गुप्ता देना मारना पीटना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 266/16 धारा 354क,323,504 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।
(2) दिनांक 28.09.2016 समय 10.30 बजे अभियुक्त मनवर अहमद पुत्र अज्ञात सा0 भीमपुरा न0 1 थाना भीमपुरा बलिया द्वारा वादिनी की लडकी को अकेले पाकर पकड़ लेना व मारना पीटना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/16 धारा 354क,323 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

थाना सुखपुरा
दिनांक 28.09.2016 समय 12.30 बजे अज्ञात चालक जो वाहन संख्या यु0पी0 60 टी 5421 क्रुजर 4 द्वारा तेज रफ्तार व अनियंत्रीत तरिके से वाहन चलाकर वादी की नतिनी को धक्का मारकर घायल कर देना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 321/16 धारा 279,337,338 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।

थाना चितबडागांव
दिनांक 28.09.2016 समय 10.47 बजे अभियुक्त मणिकान्त सिंह पुत्र रामधारी सिंह सा0 मानपुर थाना चितबडागॉव बलिया आदि 03 नफर द्वारा कखाईन हारवेस्टर हेतू 10 लाख रू0 बैक से ऋण पर लेना तथा उसका बिल ओनरबुक पंजीकरण व व्याज बैक को न जमा करना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 496/16 धारा 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।
थाना बांसडीह
दिनांक 28.09.2016 समय 12.35 बजे अज्ञात चोरो द्वारा राजकीय बालिका उच्चतर विद्यालय केवरा का ताला तोड़कर 3 पंखे चोरी कर लेना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 553/16 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।

जनपद में नाजायज कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया गया अभियान
दिनांक 28.09.2016 को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर जनपद में हो रहे कच्ची शराब के निष्कषर्ण पर रोक लगाने व एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने व जनपद के ईट भट्ठो एवं सम्भावित उस स्थानो पर जहा कच्ची शराब की निष्कर्षण होती है या हो रही है छापेमारी कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके फल स्वरुप जनपद के विभिन्न थानो की पुलिस द्वारा *कुल 88 स्थानो पर छापे मारी किया गया जिसमें 11 अभियुक्तो को 169 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार* कर धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
pnn24.in

Recent Posts

सिद्धरमैया की पत्नी ने मुडा को पत्र लिख कर कहा ‘कोई संपत्ति या दौलत मेरे पति की प्रतिष्ठा और सम्मान से बढ़कर नहीं, 3.1 एकड़ ज़मीन के बदले जो 14 भूखंड दिए वह वापस ले ले’

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट…

6 hours ago

वाराणसी: चौक पुलिस की आँखों के सामने खुद को अधिवक्ता बताने वालो ने बुज़ुर्ग की किया पिटाई, मूकदर्शक पुलिस करती रही बीच बचाव, वीडियो हुवा वायरल

शफी उस्मानी वाराणसी: एक तरफ तो उत्तर प्रदेश मै अधिवक्ता समाज के द्वारा लायर्स प्रोटेक्शन…

24 hours ago

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

4 days ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

4 days ago