अन्जनी राय के कलम से –
दिनांक – 09/09/2016
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चला अभियान कई गिरफ्तार
8 लीटर अर्जिनिया शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया : सदर कोतवाली पुलिस ने 8 लीटर अर्जिनिया शराब के साथ मोहन गौंड पुत्र राम बचन गौंड निवासी टेकार थाना दुबहड़ को किया गिरफ्तार। पुलिस ने धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272, 273 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर युवक को भेजा जेल।
21 लीटर अर्जिनिया के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया : दुबहड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 21 लीटर अर्जिनिया के साथ भीम शंकर पुत्र सुदामा हरिजन निवासी बंधुचक थाना दुबहड़ को किया गिरफ्तार। उक्त अभियुक्त को धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर भेजा गया जेल ।
अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बलिया : खेजुरी पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ जतरू पुराव पुत्र मंगरा निवासी बर्री पोस्ट सहिजाना थाना विसाई जिला गोमला झारखण्ड को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर भेजा जेल।
वारंटी को किया गया गिरफ्तार
बलिया : हल्दी थाना पुलिस ने सुमित कुमार दुबे पुत्र राम मूरत दुबे निवासी नई बस्ती निरुपुर थाना हल्दी को उपनिरीक्षक उमेश चंद यादव के नेतृत्व में किया गिरफ्तार। उक्त अभियुक्त पर हल्दी थाना में मु0न0 760/12 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है।
दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : चितबडागांव थाना पुलिस ने मुहम्मद तैयब खान पुत्र मुहम्मद इसराइल और सूर्य नाथ सिंह पुत्र राजनाथ सिंह निवासी मस्जिदिया घाट क़स्बा चितबड़ागांव को उपनिरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में किया गिरफ्तार। उक्त अभियुक्तों पर मु0न0 62/02 धारा 8/21 NDPS ACT में मामला दर्ज है।