Categories: Crime

राहुल का लखीमपुर में रोड शो- और पुनर्जीवित हुई कोंग्रेस


फारूख हुसैन
(लखीमपुर खीरी)= राहुल गांधी की चल रही काट सभा के तहत लखीमपुर (खीरी) जिले में भी राहुल गांधी एक रोड शो और सभा के लिए पहुँचे। जहाँ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका एवं पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद यहाँ कांग्रेस कि मौजूदगी न के बराबर होती थी, परन्तु आज राहुल के रोड शो और सभा ने एक बार पुनः कांग्रेस को जिले में जिंदा कर दिया, देखा गया कि सडको से लेकर मैदान और छतो तक राहुल कि एक झलक पाने को कांग्रेसी आतुर दिखे, सच कहा जाय तो एक बार फिर जिले में कांग्रेस पुनर्जीवित हो गई है,

लखीमपुर पहुँचे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान  पूरा का पूरा जन समूह उमड़ पड़ा ।यह देखकर राहुल गांधी ने अपना हाथ हिलाकर लोगों को अपनी मौजूदगी का एहसास कराया और सबसे पहले वह वह मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करके अपने रोड शो की शुरुआत की जहाँ सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कांग्रेसियों ने नारे बाजी करते हुए काफिले को आगे बढ़ाया ।यह काफिला गल्ला मंडी होते हुए सदर चौराहा पहुँचा जहाँ कुछ देर रूककर अपनी पार्टी की योजनाओं के बारे में आवाम  को बताया  ।राहुल गांधी का कई जगहों पर स्वागत किया गया जिसमें उन पर फूलों की बौछार भी की गयी इस दौरान राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए सभी अपनी छतों और दुकानों पर खड़े हो गये जिसमें महिलाएँ और बच्चे भी थे ।उनका काफिला केसरी रोड पर स्थित मजार पर पहुँचा जहाँ उन्होंने मजार पर मारा टेककर अपनी श्रधा जताई वही आगे कंपनी बाग के पास खड़े  वैश्य एकता परिषद के लोगों ने उनका हार पहनाकर स्वागत किया ।राहुल गांधी ने विरोधी हाल के पास स्थित अंबेडकर पार्क में पहुँचकर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर हार चढ़ाया ।उसके बाद उन्होंने मोदी के बारे में भी कटाक्ष किया और मोदी की उल्टी रणनीति के बारे में भी लोगों को बताया ।वही समाज वादी पार्टी में  चल रहे भ्रष्टाचार और अपराध  की निंदा की । कि किस तरह से समाज वादी पार्टी के आते ही  सब चरम सीमा पर पहुँच जाता है परंतु इसका कोई समाधान नही किया जाता है और बसपा के पंद्रह लाख की निधि खा जाने के बारे में भी लोगों को बताया  और एक ओर अपनी कांग्रेस  पार्टी के गुणों का बखान करते हुए बताया यदि हमारी सरकार बनी तो अवरोध तो दूर कर्ज माफ ,बिजली का बिल आधा करवाने और किसानों की फसलों का पूरा हिसाब देने की बात कही । इस रोड सो के दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद जाफर अली नकवी,जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सहित बहुत से लोग मौजूद रहे ।
pnn24.in

Recent Posts

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

7 hours ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

7 hours ago

बदलापुर एनकाउंटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा दो टुक ‘हमला होगा तो पुलिस क्या ताली बजाएगी’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो…

8 hours ago