Categories: Crime

मासूम के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, पीएम रिपोर्ट में हुई रेप के बाद हत्या की पुष्टि ।

पुलिस ने आरोपी की मां को व दूसरे आरोपी के पिता को किया गिरफ्तार दोनों आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है पुलिस ।

रामपुर/ नजीर दूला खां / बिलासपुर/केमरी
केमरी थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व कक्षा दो की मासूम छात्रा से गैंगरेप के बाद गला रेत कर हत्या के मामले में सोमवार देरशाम पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसमे मासूम के साथ रेप के बाद गर्दन रेत कर हत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार मासूम के गले की सांस नली काट कर हत्या करने की पुष्टि हुई है।वही थाना पुलिस ने एक आरोपी की मां व दूसरे आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है। वही सोमवार देर शाम मासूम का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचा तो परिवार कोहराम मच गया। कस्बे में हर एक की आँख नम हो गई। और रात में  उसके शव को मोहल्ला गढी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक किया गया।

केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमारान निवासी एक व्यक्ति की करीब दस वर्षीय कक्षा दो की मासूम छात्रा बीते रविवार दोपहर करीब ढाई बजे मोहल्ले की ही एक परचून की दुकान से कुछ समान लेने गई थी। तभी मोहल्ला तकिया निवासी फूल व उसका चचेरा भाई छोटू उसका का अपहरण कर अपने घर ले गए थे। वही उसके साथ गैंगरेप के बाद मासूम की गर्दन रेतकर हत्या कर दी थी। और अपराध छुपाने के लिए उसके शव को एक बोरे में छुपाने का प्रयास कर रहे थे। मामला खुला तो आरोपी शव से भरा बोरा छोडकर फरार हो गए थे। मासूम के परिजनों ने उसे ढूंढते समय उसका शव आरोपियों के घर से बरामद किया था। और केमरी थाने पर शव को ले जाकर स्थानीय लोगों के साथ आरोपियों की  गिरफ्तारी की मांग की थी। वही रात में ही एसपी संजीव त्यागी समेत आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे थे। और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित की गई थी। परिजनों ने मोहल्ला तकिया निवासी कल्लन की पत्नी नथिया व उसका पुत्र फूल तथा उसका चचेरा भाई छोटू तथा उसके पिता छुट्टन के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही पुलिस ने बीती रविवार देर रात छोटू के पिता छुट्टन व फूल की मां नथिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार सुबह जेल भेज दिया है। वही दोनों आरोपियों की तलाश में थाना पुलिस जगह-जगह दबिशे दे रही है ।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

23 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

23 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

24 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago