Categories: Crime

टोन टोटके के आड़ में किया बाबा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बलात्कार

रामपुर
नजीर दूला खां / बिलासपुर
बाबा ने मजार पर बंधक बनाकर महिला को खुद व दूसरों की हवस का शिकार बनाने का आरोप एक महिला द्वारा एक बाबा पर लगाये जाने का प्रकरण सामने आया है जिसका दुसरे पक्ष द्वारा विरोध किया गया. घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी की बताई जा रही है पीडिता का आरोप है कि दो महिलाओं ने उसको बाबा के हवाले किया था वही पीडिता ने ज़बरदस्ती गो मांस खिलाए जाने का भी आरोप लगाया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है. पीडिता का मेडिकल मुआइना करवाने की कार्यवाही चल रही है वही दुसरे पक्ष द्वारा घटना को सिरे से नकारते हुवे इसके विरोध में थाने का घेराव किया गया, पुलिस आरोपियों के तलाश में है और समस्त आरोपी फरार है.

घटना के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की एक पच्चीस वर्षीय विवाहिता का करीब छह वर्ष पूर्व इसी जनपदीय क्षेत्र निवासी से विवाह  हुआ था। पीडिता अपने पति से अनबन के चलते यह महिला बीती 31 अगस्त को अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर छोडकर चली आई और हल्द्वानी में अपने लिए कोई रैन बसेरा खोजने लगी। वही एक चाय के होटल पर उसकी मुलाकात दो महिलाओं से हुई। यह महिलाएं उसे अपने साथ ले गई और उसके पति पर ऊपरी चक्कर बताते हुए केमरी के तनवीर उर्फ़ गुड्डू नाम के एक बाबा से मिलवाते हुवे उसके हवाले उसको कर दिया। बाबा उसे केमरी ले आया और टोने टोटके की आड़ में तीन दिन तक खुद व अपने दो अन्य साथी रफीक एवं वसीम की हवस का शिकार बनाता रहा। रविवार को महिला बाबा के चंगुल से छूटकर केमरी थाने पहुंची पीडिता ने बताया कि रविवार को बाबा के कही जाने के बाद वहा से अपने दोनों बच्चों के साथ भागकर केमरी थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई. घटना का संज्ञान आते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल से एक महिला को पूछताछ के लिए थाने ले आई जिस पर एक समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर महिला को छुडवा लिया। केमरी पुलिस ने मामले में बाबा समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।  पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर बाबा समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

18 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

18 hours ago