ग़ाज़ियाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समर्थको के खिलाफ कार्यवाही करके सपा यूथ विंग के चार अध्यक्षो को निष्कासित कर दिया । इसके अलावा पार्टी के छह यूथ नेताओ को बाहर का रास्ता दिखा दिया। शिवपाल यादव के इस फैसले को लेकर ग़ाज़ियाबाद के जिला अध्यक्ष अमन यादव, प्रवेश वेसोया छात्र सभा, दिनेश नागर लोहिया वाहिनी, महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित, विक्रांत पंडित, रविंद्र यादव, सोनू यादव, हरेंद्र यादव, आफताव अली , जीतेन्द्र अग्रबाल, व् प्रदेश सचिव प्रदीप शर्मा लोहिया वाहिनी , चेतन गोड लोहिया वाहिनी, योगेंद्र चौधरी लोहिया वाहिनी, नीरज यादव लोहिया वाहिनी के साथ मिलकर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
ज़िला अध्यक्ष अमन यादव यूथ विग्रेट ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को सुचना दे दी है। हम लोग अपने अपने पदों से इस्तीफा दे रहे है पार्टी से नहीं। पार्टी के काम के लिए हम लोग सदैव तैयार रहेंगे और हमेशा रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का कहना है क़ि जो पार्टी के जुझारू नेता थे उन्हें नहीं वक्सा गया जिन्होंने अपने सर फुड़बाकर पार्टी की कमान संभाली उन्होंने कभी अपनी जान की परवाह तक नहीं की उनका पार्टी से निकल जाना क्या मामूली बात है। सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस संगठन की कमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही संभाले। वो एक नोजवान नेता है। अगर शिवपाल यादव अपना फैसला नहीं बदलते है । तब इस स्थिति में यह घरेलु मामला बहुत आगे तक जा सकता है। जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है। हमारी पार्टी से यह अपील है कि जो नेता बर्खास्त किये गए है उन्हें जल्द से जल्द वापिस पार्टी में लाया जाये । अगर उन्हें पार्टी में वापिस जगह मिलती है तो हम सभी कार्यकर्ता अपना अपना इस्तीफा वापिस ले लेंगे।