Categories: Crime

बलिया के बेल्थरा रोड में बजा सपा का डंका, हजारों महिलाओं और पुरुषों ने कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया हिस्सा

संजय ठाकुर/ अन्जनी राय
बलिया : समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय सम्मेलन जूनियर हाईस्कूल सीयर के प्रांगण में रविवार को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उपस्थित सपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के सरकार की उपलब्धियां गिनाई। विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा कार्यकर्ताओं से इसे जनता तक पहुंचाने की अपील की. साथ ही मिशन 2017 को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से लग जाने का आह्वान किया
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामसुन्दर दास निषाद ने कहा कि गरीब व दबे कुचले लोगों की समस्याओं को समझने वाली एक मात्र समाजवादी पार्टी ही है, जो इनके दुख दर्द को समझने का काम करती है. उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के प्रदेश के विकास के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है. आज पूरे प्रदेश का चतुर्दिक विकास हो रहा है. विभिन्न जन कल्याणकारी योजनायें समाजवादी पेंशन, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं आदि योजनाओं को चलाकर लोगों को लाभन्वित करने का काम किया है।
प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मन्त्री बंशीधर बौद्ध ने कहा कि आज प्रदेश तरक्की की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश की जनता भी इस बार भी अखिलेश यादव को मुख्यमन्त्री बनाने का मन बना चुकी है. जिससे विपक्षी दल बौखलाकर अनर्गल बातें कर रहे हैं.
इस सम्मेलन को बेल्थरा रोड विधायक गोरख पासवान, जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, सपा नेता राजेश पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, मतलूब अख्तर, अमरजीत यादव, टीएन यादव, राजनाथ यादव, आनंद यादव, पिन्टू यादव, कमलेश यादव, शम्भूनाथ आचार्य, रसड़ा नगर पालिका चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर पाण्डेय, कैबिनेट मन्त्री रामगोबिन्द चौधरी के पुत्र रणजीत चौधरी,  शशिकान्त यादव, जमील अंसारी आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. विधायक गोरख पासवान के पुत्र व जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान अपनी टीम के साथ स्वागत गेट पर लगे रहे। विधायक गोरख पासवान ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।सम्मेलन की अध्यक्षता शमसाद बासपारी व संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया।

500 बाइकों संग दो किलोमीटर लम्बी निकली बाइक जुलूस
बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता राजेश पासवान ने 500 मोटरसाइकिलों के साथ लगभग दो किलोमीटर लम्बा जुलूस निकालकर बरौली, भीमपुरा, नगरा होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए सम्मेलन भाग लिया.
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

8 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

9 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

10 hours ago