इस अवसर पर जी ,आई ,पी,की प्रदेश अध्यक्ष् जुबेदा इक़बाल ने कहा ।की आज हमारा देश बहुत संगीन हालात से गुजर रहा हे ।नागरिको में आपसी नफरत का संचार किया जा रहा हे ।ओर इसके लिए शिक्षा को माध्यम बनाया जा रहा हे ।यदि हमने समय रहते नफरत को शांति एव् सदभाव के द्वारा समाप्त नहीं करेगे ।तो देश को बहुत नुकसान हो सकता हे ।ऐसे हालात में मुस्लिम छात्राओ का दायित्व हे ।की वे अपनी अन्य धर्मो की बहनो से संवाद स्थापित करे ।सभी छात्राऐं एक दूसरे धर्मो एव् आस्थाओं की जानकारी प्राप्त करे।जमाअते इस्लामी हिन्द की प्रदेश महिला सचिव नासिरा जुबैरी ने कहा ।की आधुनिक शिक्षा हमारी प्रगति के लिए आवश्यक तो हे ।परन्तु यह हमें सम्पूर्ण मानव नहीं मनाती।यदि इसके साथ ही धार्मिक शिक्षा भी दी जाए ।तो सभी एक दूसरे के अधिकार पहचानेंगे ।और समाज में शांति बनी रहेगी ।संगठन का परिचय देते हुए संगठन की मिडिया सचिव साइका भाटी ने कहा ।की जी आई ओ का उद्देश्य छात्राओं की शिक्षा के मैदान में आगे बढ़ाने के साथ साथ उनका चरित्र निर्माण करना भी हे ।उन्होंने बताया की 13 वर्षो से आयोजित किये जा रहे सम्मान समारोह में इस बार 250 छात्राओं को सम्मानित किया गया ।इनमे दो छात्राओं समन रिजवी पुत्री मुनव्वल इस्लाम रिजवी ‘को बी ,पी,टी में राजस्थान के राज्यपाल से स्वर्ण पदक प्राप्त करने तथा पत्रकारिता एव् जन _संचार मेस्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने पर ”साइका भाटी पुत्री सईद भाटी को विशेष् सम्मान प्रदान किया गया ।इस अवसर पर टोंक कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर किश्वर सुल्तान ने भी विचार व्यक्त किये ।जमाअते ।इस्लामी हिन्द की दो प्रदेश महिला अध्यक्षाए शाकिरा खातुन व् इशरत हयात के अतिरिक्त प्रदेश महिला कार्यकारिणी की सदस्य भी शामिल थी ।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…