रमियाबेहड़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चनपुरा निवासी जिंदू निषाद पूरी तरह से नेत्रहीन है। उसकी पत्नी कमला देवी चर्मरोग से पीड़ित है। उसके तीन बच्चे हैं बड़ी लड़की का नाम गुड़िया है और वह करीब 15 साल की है। मंझली बेटी रूपा नौ साल की है और सबसे छोटा बेटा अमर करीब चार साल का है। घर के नाम पर एक टूटी फूटी झोपड़ी है और सरकारी सुविधाओं के नाम पर सिर्फ एक अंत्योदय कार्ड है। पांच सदस्यों का बोझ भला एक अंत्योदय कार्ड कैसे उठा पाता। वह भी तब जब घर का मुखिया नेत्रहीन हो पत्नी चर्मरोग से पीड़ित हो और तीनों बच्चे छोटे छोटे हों। सो किसी न किसी को तो शहादत देनी ही थी।बड़ी बिटिया गुड़िया ने भी अपनी पढ़ाई की शहादत दे दी।आखिर वह अपने अंधे बाप और मासूम भाई बहनों को भूख से बिलबिलाते कैसे देख पाती। मजबूरन कक्षा आठ पास करने के बाद उसने अपनी पढ़ाई बंद कर दी। अब वह अपने बाप का हाथ पकड़कर सुबह घर से भीख मांगने के लिए निकल लेती है। इधर उधर कस्बों और दुकानों में जाकर उसका बाप झोली फैलाता है और यह बिटिया एक दो रूपये का सिक्का उस झोली में गिरने की राह देखती है। इस होनहार बिटिया के जज्बे को सलाम करने को जी चाहता है कि इस तंगहाली में भी उसने अपनी छोटी बहन की पढ़ाई बंद नहीं करायी है। उसकी नौ साल की यह बहन गाँव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ रही है। किताबें ड्रेस आदि तो ऊसर स्कूल से मिल जाती हैं लेकिन उसके लिए कापी और पेन आदि का इंतजाम उसकी बड़ी बहन दर दर भटकने के बाद भीख में मिले पैसों से करती है। उसका कहना है कि उसे हालातों के चलते भले अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी है पर वह अपनी छोटी बहन और भाई की पढ़ाई किसी भी दशा में बंद नहीं होने देगी।इस होनहार बिटिया और उसके अंधे बाप को भीख मांगते देख सरकारी योजनाओं और जिम्मेदारों पर शर्म आती है। यह बदरंग तस्वीर उनकी संवेदनहीनता का जीता जागता प्रमाण है। अंधे बाप संग भीख मांगती इस होनहार बिटिया को देखकर कोई भला यह कैसे मान ले कि—“बन रहा है आज संवर रहा है कल।”इस होनहार बिटिया का तो आज और कल दोनों अंधकारमय है।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…