संजय तकुर
मऊ : एक बार फिर गंवई विवाद जानलेवा हमले का कारण बना। बुधवार की शाम लगभग सवा चार बजे स्वदेशी काटन मिल के नजदीक घर के सामने ही मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने टाटा मोटर्स के सेल्स एजेंट कोपागंज थाना क्षेत्र के भांवरकोल निवासी पवन सिंह को गोली मार दी। बदमाशों ने ताबड़तोड़ दो फायरिंग की। इसमें बगल में पति से मुलाकात करने को खड़ी बैजापुर निवासी महिला निर्मला को भी गोली लगी। अदम्य साहस का परिचय देते हुए पवन सिंह ने खुद ही 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी स्थानीय लोग तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए वहां प्राथमिक उपचार के बाद पवन सिंह को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
कोपागंज थाना क्षेत्र के भांवरकोल निवासी पवन सिंह पुत्र वशिष्ठ सिंह स्वदेशी काटन मिल के सामने एक घर में भाड़े पर परिवार लेकर रहते हैं। वे टाटा मोटर्स में सेल्स एजेंट के तौर पर कार्यरत थे। बुधवार की शाम लगभग चार बजे वे अपने घर के सामने ही किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश हथियार लहराते हुए आए और उन्हें लक्ष्य कर रिवाल्वर से फायर कर दिए। इसमें एक गोली उनकी पीठ में लगी और वे गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने एक और फायर किया जो बगल में खड़ी बैजापुर निवासी महिला के दाहिने पैर में जा लगी। गोली मारने के बाद बदमाश गाजीपुर तिराहा की तरफ भाग निकले। तत्काल मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्रभारी पुलिस अधीक्षक एएसपी सुनील कुमार सिंह की पूछताछ में पवन सिंह ने घटना के पीछे गांव के ही एक व्यक्ति का नाम बताया। कहा कि गंवई रंजिश में उन्होंने ही यह हमला करवाया है। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रिफर कर दिया