अखिलेश सैनी
बलिया। बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली स्वाति सिंह का स्वागत गृह जनपद में जोरदार तरीके से किया गया। जगह-जगह स्वागत के बाद स्वाति सिंह का काफिला चौक क्षेत्र में पहुंचा। यहां पर आयोजित जनस्वाभिमान समारोह में उन्होंने शिरकत की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के विरूद्घ मेरे द्वारा कहे शब्दों का गलत तरीके से अर्थ निकाला गया। मुझे उस तरह जेल भेजा गया, जैसे मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं। मेरे बयान के बाद पार्टी ने मुझे सजा दे दी। मै माफी भी मांग लिया। बावजूद मेरे परिवार को बसपा नेताओं द्वारा जलील किया गया। कहा कि बसपा आज भी टिकट बेचती है। दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा कि वह बहू, बेटियों के सम्मान की लड़ाई लड़ रही है, जिसका समर्थन खुले विचार से प्रदेश की जनता कर रही है। बोली, जिस प्रकार से बसपा नेताओं ने सरेआम आपकी बेटी, मां के विरूद्घ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें सपा सरकार ने बचाने का काम किया, उसका बदला लेने का वक्त आ गया है। मैं भी बागी बलिया की बेटी हूं। इस बेटी का ऐलान है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ करें।