फोटो साभार ANI |
उड़ी हमले में शहीद हुए हवलदार अशोक सिंह की पत्नी ने साफ कहा कि कुछ नहींचाहिए, हमको हमारे पति और 17 जवानों की मौत का बदला चाहिए। बार बार बेसुध हो रही शहीद की पत्नी की जुबान पर बस एक ही रट थी कि उनके पति के कातिलोंको कड़ी सजा दी जाए।हमले में शहीद हुए सिपाही राकेश कुमार के घर ये खबर आते ही मातम पसर गया। भाई की आंखें भी नम थीं लेकिन उनमें एक फख्र भी था। उन्होंने काह देश के लिए कुर्बान हुआ है मेरा भाई कोई अफसोस की बात नहीं। वहीं महाराष्ट्र के रहने वाले टीएस सोमनाथ की शहादत की खबर आते ही उनके घर मिलने वालों का जमावड़ा हो गया। सख्त लहजे में उनके एक परिजन कहते हैं कि सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे दोबाराकिसी के बच्चे शहीद न हों। हमले में ही शहीद हुए 22 साल के जी दलाई के पिता का कहना है कि सरकार को इस हमले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनीचाहिए। मेरे बेटे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। हालांकि वो ये भी कहते हैं कि हमारा बेटा 22 साल का था उसे वहां क्यों भेजा गया जबकि वहां सीनियर्स ही जाते हैं। उन्होंने बताया कि उसने गुरुवार को ही उन्हें फोन किया था। बताया था कि हम वहां जा रहे हैं जहां फायरिंग और बम फट रहे हैं। गाजीपुर निवासी शहीद हरिंदर यादव के पिता केचेहरे पर बेटे के जाने का गम साफ देखा जा सकता है। वो गुस्से से कहते हैं कि अब पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकत का जवाब देना चाहिए। हमले में शहीद हुए लांस नायक एसके विद्यार्थी की बहादुर बेटी काकहना है कि पाकिस्तान को उसके हमले का करारा जवाब दिया जाना चाहिए।वहीं कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन सौरभ कालिया के पिता एनके कालिया इस हमले पर दुख जताते हुए कहते हैं कि अपनी धरती पर इस तरह की वारदात होते देखना सचमुच दुखद है।
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…