तारिक आज़मी / सम्पादक
यह हमलों के दौर का ना अंत है ना शुरुआत और हमलो के बाद बैठकों के दौर भी ना अंत हुआ है और ना ही होगा जैसा कि आप जानते हो हमलों के बाद जांच की शुरूआत धमाकेदार होती है पता चलता है हिंदुस्तान के नेता अब की बार पाकिस्तान को सबक सिखा कर ही मानेंगे और परिणाम होता है जीरो।
एक तरफ हमारे देश के जवान अपनी छाती पर दुश्मन की गोली खाने के लिए सीमा पर बैठे हैं जो पूरे हिंदुस्तान की हिफाजत कर रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे देश के नेता जनता को झूठे दिलासे और प*** बनाने पर लगे हुए हैं यही नहीं कल पूरी में हुए आतंकवादी हमले में हमारे जवान शहीद हुए हैं और हिंदुस्तान के हजारों नेता अपने जनसंपर्क और जन सम्मेलन और पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं उनका क्या जाता है एक जवान शहीद होता है तो 10 – 20 लाख का एक मैदान चेक दे दिया और छुटकारा पा लिया क्या देश के जवान यूं ही शहीद होते रहेंगे हमारे नेताओं के पास इतना रुपया इकठ्ठा होता है के नेताओं के घर में हर बच्चे के पास एक लग्जरी कार बड़े-बड़े फोन हर कमरे में ए०सी० मतलब उनकी 10 पुस्ते अगर बैठकर खाएंगे तो पैसा खत्म नहीं हो पाएगा ।।
आए हम ऐसे ही शहीद से मिलवाते है जिसका घर आज के समय में भी छप्पर का बना है ।
झारखंड के ग्राम खूंटी के रहने वाले शहीद जावरा मुंडा का परिवार आज भी एक छप्पर वा टीन के बने घर में गुजर बसर करता है जिसमें शहीद जावरा मुंडा की मां व तीन बेटियां रहती हैं हो सकता है कि शहीद जावरा मुंडा की शहादत के बाद परिवार वालों को 10-20 लाख में सरकारी मिल जाता है तो एक तो उम्मीद है की उनका छप्पर कब आना घर पक्का हो जाएगा और इनकी मां को कुछ सहारा मिलेगा हो सकता है कि एक या दो लड़कियों की के हाथ पीले भी हो जाएं पर आपको बता दें शहीद जावरा मुंडा अकेले ही अपने परिवार को पालने वाले थे परिवार की सारी जिम्मेदारी शहीद जावरा मुंडा पर थी अब क्या 20 लाख की राशि में इन चारों प्राणियों की जिंदगी गुजर पाएगी ।।
यही नहीं हमारे देश की सरकार दोषी आतंकवादियों को पकड़ तो लेती है पर उसे सजा देने में सालों लग जाते हैं और उस पर जमकर राजनीति होती है जिसके जेल में हाई-फाई खर्चे होते हैं हर तरह की सहूलियत दी जाती है और उस पर करोड़ों खर्च किए जाते हैं और अगर देश का जवान शहीद हो जाए उसे 10-20 लाख रूपये दे दिए जाते हैं ।
ये है भारत की सरकार ना फैसला लिया है ना कभी लेंगे और इस पाकिस्तान जैसे नापाक देश अपनी नापाक हरकते करते हुवे हमले पर हमले हमारे जवानों पर करते रहेंगे और हम एक बार और चेतावनी देकर चुप बैठ जायेगे.