Categories: Crime

एसपी का फरमान, कोई करें परेशान… तो करें वाह्ट्सएप

अखिलेश सैनी
बलिया। अपने अनोखे अंदाज और कार्यशैली से एक पखवारे में ही विभागीय कर्मियों के लिए किरकिरी तथा आम जनता के लिए सिंघम का प्रतिरूप बने एसपी प्रभाकर चौधरी से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ती जा रही है। विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व हीलाहवाली के खिलाफ एसपी ने पहले ही अपना फरमान जारी कर अपनी नीति और नियत को स्पष्ट कर दिया था।

गुरुवार को एसपी प्रभाकर चौधरी नगर के विभिन्न चौराहों और बाजारों का निरीक्षण कर जाम से निजात दिलाने के लिए पहला प्रहार अवैध रूप से हस्तक्षेप करने वाले प्राइवेट वाहन संचालकों पर की। निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित स्थल पर ही ये वाहन सवारी भरने का काम करें। निर्देश का अनुपालन न करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसपी का यह अंदाज जहां लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं विभाग में काफी समय से अपनी पैठ बनाये कर्मचारियों के लिए आंख की किरकिरी भी बन गया है। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने न सिर्फ दबंगों एवं अपराधियों को खुली चेतावनी दी है। साथ ही जनता को सुरक्षा एवं भयमुक्त होकर रहने के लिए दीवालों एवं चौराहों पर संदेश लिखवाने का कार्य किया है। यहीं नहीं, थानों पर अगर कोई सिपाही रिश्वत की मांग करता है तो बकायदे अपने ह्वाट्सएप नंबर पर शिकायत करने को कहा है। एसपी के इस कारनामे की चर्चाएं जनपद में चारो तरफ हो रही है। टीडी कालेज चौराहा पर सड़क के बीचो-बीच पुलिस के बोर्ड पर लिखा गया दबंग या अपराधी किस्म के लोगों द्वारा परेशान किये जाने पर तुरन्त एसपी के मोबाइल पर सूचना दे सकते है। ईनाम जीतो प्रतियोगिता का लालच देने वाली फोन काल से बचें और तत्काल सौ नंबर अथवा मोबाइल पर इसकी सूचना दें। मुसीबत में फंसी महिलाओं की मदद के लिए भी नंबर अंकित कराया गया है। एटीएम के अंदर एक से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर सभी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जायेगा, जैसे एसपी के विभिन्न संदेश जगह-जगह देखने को मिल रहा है। बलिया में पहली बार ऐसा कोई एसपी आया है जो जनता की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अपराधियों एवं अराजक तत्वों को चेतावनी दी है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago