Categories: Crime

युवक का शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने लगाया जाम

आजमगढ़। यशपाल सिंह
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव की सिवान में युवक की हत्‍या कर फेंका गया शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिंदा बताते हुए शव लेकर चली गयी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जैगहा के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के समझाने पर करीब पांच घंटे बाद जाम समाप्‍त हुआ। हत्‍या का कारण आशिनाई मानी जा रही है। अब तक थाने में तहरीर नहीं दी गयी है।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव निवासी सहिंद 18 पुत्र प्रमोद रविवार रात करीब नौ बजे भोजन के बाद घर के बाहर टहलने के लिए निकाला इसके बाद वापस नहीं लौटा। देर रात तक उसके न मिलने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसी बीच सोमवार की सुबह दैनिक क्रिया से निवृत्त होने के लिए निकले लोगों ने शेखूपुर गांव की सिवान में शव देखा तो शोर मचाया। थोडी ही देर में कई गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। शव मिलने की सूचना पर सहिंद का पिता प्रमोद भी वहां पहुंच गया। उसने शव की शिनाख्‍त की.
घटना की जानकारी पुलिस को प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. इसी दौरान लोगो ने युवक को जिंदा बताया. जिसपर पुलिस युवक को लेकर लेकर अस्‍पताल पहुची जहा चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे और सैकड़ों की संख्‍या में लोग जैगहा बाजार के पास पहुंचकर सड़क जाम कर दिये। कई घंटे तक चले जाम से क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। आजमगढ़ बिलरियांगंज मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया.
pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

60 mins ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

22 hours ago