Categories: Crime

बलिया पुलिस कि आज कि कार्यवाही

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
अखिलेश सैनी

बलिया  जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 05 अभियुक्तो को धारा 151 द0प्र0स0 में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग

थाना दोकटी
दिनांक 30.09.2016 समय 20.30 बजे अभियुक्ता नीलम देवी पत्नी कौशल किशोर सिंह सा0 लक्ष्मण छपरा थाना दोकटी बलिया आदि 06 नफर द्वारा अपना पैसा मांगने पर विपक्षीगणो द्वारा गाली गुप्ता देना मारना पीटना धमकी देना व चैन छीनना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/16 धारा 323,324,504,506 व 395 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।

थाना बाँसडीह रोड़

दिनांक 30.09.2016 समय 07.20 बजे अभियुक्त वृजबिहारी सिंह पुत्र राम जनम सिंह सा0 रोहूवा थाना बासड़ीह रोड़ बलिया आदि 02 नफर द्वारा लाईसेन्सी पिस्टल लेकर गाली गुप्ता देना मारना पीटना धमकी देना व जान से मारने की नियत से दोड़ा लेना व धमकी देना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/16 धारा 323,352,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।

थाना सहतवार
दिनांक 30.09.2016 समय 09.35 बजे अभियुक्त राम कुमार पासवान पुत्र वेदामा पासवान सा0 दुधैला थाना सहतवार बलिया द्वारा गलत नियत से वादिनी को पकड़ना व जान से मारने की धमकी देना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 343/16 धारा 354ए,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।

(2) दिनांक 30.09.2016 समय 10.30 बजे अज्ञात चोरो द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर बर्तन व खाने का समान ले जाना व सरकारी कागज कोफाड़ कर नुकसान पहुचाना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 343/16 धारा 457,380,427 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।
थाना नगरा
दिनांक 30.09.2016 समय 20.30 बजे अभियुक्त राज कुमार सिंह पुत्र श्याम नरायण सिंह सा0 ताड़ी बड़ा गाँव थाना नगरा बलिया द्वारा पुर्व के मुकदमे वाजी के रंजिश को लेकर प्रतिवादीगण द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डा व धारदार ङथियारह तथा ईटपत्थर से लैश होकर मारना पीटना तथा जान मारने के लिए हमला करना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 515/16 धारा 147,148,336,323,352 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलीत है।
pnn24.in

Recent Posts

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

6 mins ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago